इस क्षेत्र में अगले पांच सालों में पैदा होंगे रोजगार के एक करोड़ अवसर

By भाषा | Published: March 25, 2018 11:24 PM2018-03-25T23:24:15+5:302018-03-25T23:24:15+5:30

सीआईईएल एचआर की एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल तक दूरसंचार क्षेत्र में पहले ही करीब 40 हजार लोगों की नौकरी जा चुकी है।

Telecom sector to create 10 million jobs in next five years says skilling council | इस क्षेत्र में अगले पांच सालों में पैदा होंगे रोजगार के एक करोड़ अवसर

इस क्षेत्र में अगले पांच सालों में पैदा होंगे रोजगार के एक करोड़ अवसर

नई दिल्ली, 25 मार्चः दूरसंचार क्षेत्र की कौशल विकास इकाई के अनुसार इस क्षेत्र में अगले पांच साल में रोजगार के एक करोड़ से अधिक अवसर सृजित होंगे। हालांकि, दूरसंचार उद्योग हाल के दिनों में एकीकरणऔर सुदृढीकरण के चलते रोजगार में कटौती से जूझता रहा है। दूरसंचार क्षेत्र कौशल परिषद(टीएसएससी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस. पी. कोचर ने एक साक्षात्कार में कहा, 'अभी दूरसंचार क्षेत्र में 40 लाख लोगों को रोजगार मिला हुआ है और अगले पांच साल के बाद दूरसंचार एवं दूरसंचार विनिर्माण क्षेत्र में रोजगार पाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1.43 करोड़ हो जाएगी।'

सीआईईएल एचआर की एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल तक दूरसंचार क्षेत्र में पहले ही करीब 40 हजार लोगों की नौकरी जा चुकी है। यह चलन अगले छह से नौ महीने तक जारी रहने का अनुमान है जिससे नौकरियों के नुकसान का यह आंकड़ा 80 से 90 हजार तक पहुंच सकता है।

राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के तहत आने वाले टीएसएससी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कोचर ने कहा, परिषद को अनुमान है कि रोजगार की मुख्य मांग मशीन-मशीन संवाद जैसे उभरते क्षेत्रों से आएगी। इसके बाद दूरसंचार विनिर्माण एवं आधारभूत संरचना और सेवा क्षेत्र की कंपनियों से रोजगार के नये अवसर आने का अनुमान है।

कोचर ने कहा, 'हम भारत में विनिर्माण संयंत्रों के आने में वृद्धि देख रहे हैं। इससे जहां तक कौशल का सवाल है, दूरसंचार क्षेत्र के लिए हमें उम्मीद मिलती है। हमें यहां काफी उम्मीद हैं और दूरसंचार विनिर्माण उद्योग का अनुमान है कि इसमें लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा।' दूरसंचार क्षेत्र की इस कौशल संस्था ने सरकार के समक्ष प्रस्ताव रखा है कि उसे रोजगार के मामले में रुख में बदलाव लाना चाहिये और उद्योगों की मांग के आधार पर रोजगार के लिये प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जाने चाहिए।

Web Title: Telecom sector to create 10 million jobs in next five years says skilling council

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे