पुलिस विभाग में यहां निकली 10वीं पास युवाओं के लिए नौकरियां, सैलरी 49 हजार 870 रुपये
By रामदीप मिश्रा | Updated: June 3, 2018 16:37 IST2018-06-03T16:13:14+5:302018-06-03T16:37:42+5:30
Telangana Police Recruitment 2018: पुलिस विभाग में निकली नौकरियों के लिए ऑनलाइन आवेदन मागे गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन कर आवेदन कर सकते हैं।

Telangana Police Recruitment 2018| Telangana State Level Police Recruitment 2018
नई दिल्ली, 03 जूनः पुलिस की नौकरी का इंतजार कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दरअसस, तेलंगाना पुलिस में कांस्टेबल और फायरमैन के कई पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मागे गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन कर आवेदन कर सकते हैं।
पदों की संख्याः पुलिस विभाग ने 16 हजार 925 पदों पर आवेदन मांगे हैं।
ये भी पढ़ें-बेरोजगार युवाओं के लिए यहां निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन
पदों के नामः जिन पदों पर भर्ती होनी है उनमें कांस्टेबल और फायरमैन के पद शामिल हैं।
शैक्षणिक योग्यताः इन पदों पर अप्लाई करने के लिए कम से कम किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए।
ये भी पढ़ें-सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 65 साल की उम्र वाले कर सकते हैं आवेदन
उम्र सीमाः अलग-अलग पदों के लिए उम्र सीमा भी अलग-अलग निर्धारित है। उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18/20 वर्ष और अधिकतम आयु 25/30 वर्ष होनी चाहिए।
आवेदन फीसः कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 800 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि एसी/एसटी आवेदकों के लिए 400 रुपये आवेदन फीस रखी गई है।
ये भी पढ़ें-पुलिस विभाग में निकली 12वीं पास के लिए हजारों पदों पर भर्तियां, जल्द करें आवेदन
चयन प्रक्रियाः उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
सैलरीः इन पदों पर 16400 से 49870 रुपये पेस्केल निर्धारित किया गया है।
आवेदन शुरूः इच्छुक उम्मीदवार 9 जून से आवेदन कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें-खुशखबरी! 10वीं पास युवाओं के लिए रेलवे में निकली बंपर भर्तियां, करें आवेदन
आवेदन की आखिरी तारीखः 30 जून 2018 है।
कैसे करें आवेदनः इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार तेलंगना की आधिकारिक वेबसाइट www.tslprb.in पर लॉगइन कर आवेदन कर सकते हैं।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें