कर्मचारी चयन आयोग (एसएसरी) के जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर हिन्दी ट्रांसलेटर और हिन्दी प्राध्यापक 2018 में रिक्त पदों पर भर्ची के लिए सूची जारी की है। पीडब्ल्यूडी कोटे से भी दो पदों पर नियुक्ति होनी है। इस तरह कुल 48 पदों पर भर्ती होनी है।
SSC JHT, SHT की परीक्षा
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के तहत जेएचटी(JHT) और एसएचटी(SHT) के पेपर-1 की परीक्षा 13 जनवरी, 2019 को हो चुकी है जिसमें 15,573 उम्मीदवारों ने परीक्षा में हिस्सा लिया। इसमें 2,041 उम्मीदवार क्वालीफाई हुए। आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक पेपर-2 की परीक्षा 26 मई, 2019 को होने वाली हैं।
एसएससी जेएचटी, एसएचटी, हिन्दी प्राध्याप्क का रिजल्ट ऐसे करें चेक (SSC JHT, SHT, Hindi Pradhyapak Result 2018)
1. एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर लाग ऑन करें।
2. होमपेज पर जाकर जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर,सीनियर हिन्दी ट्रांसलेटर और हिन्दी प्राध्यापक 2018 की परीक्षा-1 मेंपास उम्मीदवार अगली परीक्षा-2 पर जाकर क्लिक करें।
3. कट-ऑफ और लिंक-टू-चेक रिजल्ट वाली पीडीएफ फाइल आपकीडिस्पले पर दिखेगा।
4. इसके बाद आप जिस लिंक को खोलना चाहते हैं, वहां क्लिक करें।
5. इसके बाद उम्मीदवार परीक्षा का रिजल्ट देख सकते हैं।
6. भविष्य के लिये अपने रिज्लट का प्रिंट आउट लेना ना भूले।