SSC CGL 2019 Vacancy: एसएससी ने जारी किए सीजीएल के वैकेंसी डिटेल्स, आज आ सकता है Tier 1 का रिजल्ट

By विनीत कुमार | Published: June 30, 2020 02:37 PM2020-06-30T14:37:24+5:302020-06-30T14:37:24+5:30

कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा-2019 के टियर-1 का नतीजा आज घोषित हो सकता है। इस बीच एसएससी ने भर्ती प्रक्रिया के लिए रिक्तियों की संख्या को जारी किया है।

SSC CGL 2019 vacancy complete details tier 1 admit card exam result expected today in hindi | SSC CGL 2019 Vacancy: एसएससी ने जारी किए सीजीएल के वैकेंसी डिटेल्स, आज आ सकता है Tier 1 का रिजल्ट

एसएससी ने जारी किए सीजीएल के वैकेंसी डिटेल्स (फाइल फोटो)

Highlightsएसएससी ने जारी किए सीजीएल के वैकेंसी डिटेल्स, आज टियर-1 के नतीजों की हो सकती है घोषणानोटिफिकेशन के अनुसार ग्रुप बी और सी पदों पर 8582 भर्तियां निकाली गई हैं

SSC CGL 2019 Vacancy: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा-2019 (सीजीएल) के नतीजों से पहले ssc.nic.in पर वैकेंसी से जुडी विस्तृत जानकारी जारी कर दी है। इसके अनुसार ग्रुप बी और सी पदों पर 8582 भर्तियां निकाली गई हैं। इसमें सबसे अधिक वैकेंसी (2159 वैकेंसी) सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्स एंड कस्टम (सीबीआईसी) में इंस्पेक्टर (सेंट्रल एक्साइज) के पदों पर हैं। 

इसके अलावा सीबीडीटी में टैक्स असिस्टेंट की 1456, कंट्रोलर जनरल ऑफ अकाउंट्स में अकाउंटेंट/जूनियर अकाउंटेंड की 678, रजिस्ट्ररार जनरल ऑफ इंडिया में स्टैटिकल इंवेस्टिगेटर ग्रेड-2 की 840 और ऑफिस अंडर कंट्रोलर जनरल ऑफ डिफेंस अकाउंट में ऑडिटर की 509 जगहें हैं। 

इस बीच माना जा राह है कि एसएससी आज कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टायर-1 का रिजल्ट जारी कर सकता है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर चेक कर सकेंगे। माना जा रहा है कि आज शाम तक नतीजों की घोषणा हो सकती है।

सीजीएल 2019 टियर-1 परीक्षा (CGL 2019 Tier 1 examination) इसी साल 2 मार्च से 11 मार्च के बीच हुई थी। इस परीक्षा में जो पास होंगे उन्हें टियर-2 की परीक्षा में बैठना होगा। टियर- 2 की परीक्षा 14 से 17 अक्टूबर के बीच आयोजित होगी।

SSC CGL 2019 Tier I Result: ऐसे करें चेक

- सबसे पहले आप वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं। 
- यहां Result सेक्शन पर आपको जाना होगा और CGL के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही SSC CGL Tier-I Result (PDF File) आपके सामने आ जाएगी। इसमें अपना रोल नंबर आपको तलाशना होगा।

English summary :
Staff Selection Commission (SSC) has released vacancy details on ssc.nic.in before the results of Combined Graduate Level Examination-2019 (CGL). Accordingly, 8582 recruits have been removed for Group B and C posts. Most of the vacancies (2159 vacancies) are in the posts of Inspector (Central Excise) in the Central Board of Direct Taxes and Customs (CBIC).


Web Title: SSC CGL 2019 vacancy complete details tier 1 admit card exam result expected today in hindi

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे