रोबोट के आने से खत्म नहीं होंगी नौकरियाँ, AI से सुलझेंगी मुश्किलें: सत्य नाडेला

By भाषा | Published: May 28, 2018 07:20 PM2018-05-28T19:20:58+5:302018-05-28T19:26:25+5:30

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नाडेला ने कहा कि आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस से समस्याएँ बढ़ेंगी नहीं बल्कि सुलझेंगी।

satya nadela said robot wont cut human jobs | रोबोट के आने से खत्म नहीं होंगी नौकरियाँ, AI से सुलझेंगी मुश्किलें: सत्य नाडेला

satya nadella

लंदन , 28 मई (भाषा) प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसाफ्ट के प्रमुख सत्य नाडेला इस ‘ भ्रांति ’ में विश्वास नहीं रखते कि रोबोट एक दिन मानव श्रमिकों की जगह ले लेंगे। उनका मानना है कि कृत्रिम मेधा (एआई) से समस्याएं खड़ी करने के बजाय समस्याएं सुलझाने में अधिक योगदान करेगी। भारतीय मूल के नाडेला के अनुसार अगर नैतिकपूर्ण ढंग से अपनाया जाए तो प्रौद्योगिकी का मानव जीवन पर असर सकारात्मक ही होगा। 

नाडेला ने अखबार ‘ संडे टेलीग्राफ ’ को एक साक्षात्कार में यह उम्मीद जाहिर की। ‘ रोबोट बनाम मानव श्रम ’ का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा , ‘ मेरा उस श्रम भ्रांति में विश्वास नहीं , हमें उन रोजगारों की कोई जानकारी नहीं है जो वहां होंगे।’ उन्होंने कहा कि अगर मनुष्यों की जगह रोबोट लेते हैं तो सार्वभौम मूल आय जैसी प्रणाली की जरूरत पड़ सकती है लेकिन मनुष्यों को हमेशा रोजगार की जरूरत रहेगी। 

‘श्रम की गरिमा’ की बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमें एक प्रोत्साह प्रणाली की जरूरत है। उन्होंने कहा ,‘मेरी राय में हमें 2018 में नैतिकता पर अधिक संवाद / चर्चा करनी होगी , सिद्धांत जो हम एआई बना रहे अभियंताओं व कंपनियों के लिए इस्तेमाल कर सकें ताकि हमारे इच्छाओं वाली प्रणालियों में कोई पूर्वाग्रह नहीं हो ... यह चीज है जिस पर हमें काम करना चाहिए।’ 

सत्य नाडेला का जन्म 19 अगस्त 1967 को हैदराबाद में हुआ था। भारत की मनिपाल इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग से पढ़ाई करने के बाद वो उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका चले गये। पढ़ाई पूरी करने के बाद नाडेला ने 1992 में सन माइक्रोसिस्टम से करियर शुरू किया। फरवरी 2014 में नाडेला को माइक्रोसॉफ्ट का नया सीईओ नियुक्त किया गया। 

Web Title: satya nadela said robot wont cut human jobs

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे