रेलवे ग्रुप डी (लेवल-1) की भर्ती के लिए इस साल कुल 1,03,769 पदों पर भर्तियां निकली हैं। इनमें से 10,381 वैकेंसी जनरल कैटेगरी के लोगों के लिए आरक्षित की गई हैं। ये वैकेंसी जनरल कैटेगरी में आने वाले गरीबों (सवर्ण या EWS कोटा) के लिए आरक्षित की गई हैं।
पिछले साल फरवरी-मार्च में लगभग 63 हजार पदों पर ग्रुप डी की भर्तियां निकली थी। लेकिन इस साल रेलवे ने 1 लाख से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। इन वैकेंसी का 10 प्रतिशत हिस्सा जनरल कैटेगरी में आने वाले गरीब लोगों के लिए आरक्षित किया गया है।
इस साल ग्रुप डी की भर्ती प्रक्रिया और उसकी परीक्षाओं का संचालन RRB (रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड) नहीं, बल्कि RRC (रेलवे रिक्रूटमेंट सेल) करेगी। इच्छुक उम्मीवाद 12 अप्रैल 2019 तक RRB की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
रेलवे ग्रुप डी (लेवल-1) के ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें
जानिए जनरल कैटेगरी के गरीबों के लिए कहां है कितनी वैकेंसी
सेंट्रल रेलवे- 935 वैकेंसीईस्ट सेंट्रेल रेलवे- 358ईस्ट कोस्ट रेलवे - 258ईस्टर्न रेलवे, सीएलडब्ल्यू एंड मेट्रो- 1087नॉर्थ सेंट्रल रेलवे एंड डीएलडब्ल्यू- 474नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे, एमसीएफ एंड आर आरडीएसओ- 403नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे- 526नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे - 291 नॉर्दर्न रेलवे, डीएमडब्ल्यू एंड आरसीएफ- 1317साउथ सेंट्रेल रेलवे- 934साउथ ईस्ट सेंट्रेल रेलवे - 167 साउथ ईस्टर्न रेलवे - 482साउथ वेस्टर्न रेलवे एंड आरडब्ल्यूएफ- 715साउदर्न रेलवे एंड आईसीएफ- 958वेस्ट सेंट्रेल रेलवे - 402वेस्टर्न रेलवे - 1074