साउथ इंडियन बैंक में निकली क्लर्क के पदों पर भर्ती, ग्रेजुएट कर सकते हैं अप्लाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 23, 2019 14:08 IST2019-06-23T14:08:15+5:302019-06-23T14:08:15+5:30

ये नियुक्तियां नॉर्थ और साउथ जोन के लिए कई राज्यों में की जाएंगी। इच्छुक आवेदन बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट southindianbank.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Recruitment to Clerk posts in South Indian Bank, Graduate candidates can apply | साउथ इंडियन बैंक में निकली क्लर्क के पदों पर भर्ती, ग्रेजुएट कर सकते हैं अप्लाई

साउथ इंडियन बैंक में निकली क्लर्क के पदों पर भर्ती, ग्रेजुएट कर सकते हैं अप्लाई

साउथ इंडियन बैंक ने क्लर्क पद के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए बैंक ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अगर आप ग्रेजुएट यानी स्नातक हैं तो आप भी अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि साउथ इंडियन बैंक कुल 385 पदों पर भर्तियां होंगी। 

बता दें कि ये नियुक्तियां नॉर्थ और साउथ जोन के लिए कई राज्यों में की जाएंगी। इच्छुक आवेदन बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट southindianbank.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून 2019 है। 

इन राज्यों में होगी नियुक्तियां 

नार्थ जोन के लिए - असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू एंड कश्मीर, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल।

साउथ जोन के लिए - आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, पुड्डूचेरी, तमिल नाडू और तेलंगाना।

आयु सीमा- इसके लिए अधिकतम 25 वर्ष होना चाहिए
वेतन-  11,765 से 31,540 रुपये
योग्यता - आवेदक को किसी बी मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से स्नातक किया हो और कम से कम 60% अंकों से पास हो। 

आवेदन शुल्क
- सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये।
- एससी/ एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 150 रुपये। 

Web Title: Recruitment to Clerk posts in South Indian Bank, Graduate candidates can apply

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :jobsनौकरी