बिजली विभाग में निकली हैं नौकरियां, सैलरी 86100 रुपये!

By रामदीप मिश्रा | Published: February 20, 2018 02:05 PM2018-02-20T14:05:09+5:302018-02-20T14:05:56+5:30

Uttar Pradesh Power Corporation LTD: इन पदों के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना आवश्यक है। साथ ही साथ उसने साइंस और गणित से 10वीं पास किया हो।

Recruitment 2018 vacancies in uttar pradesh power corporation ltd for technician | बिजली विभाग में निकली हैं नौकरियां, सैलरी 86100 रुपये!

बिजली विभाग में निकली हैं नौकरियां, सैलरी 86100 रुपये!

नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड में भर्तियां निकाली गई हैं। यह भर्तियां टैक्नीशियन पदों के लिए की जाएंगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.uppcl.org पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि अभी तक इन पदों के परीक्षा की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। 

पदः उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने 2779 पदों पर भर्ती निकाली हैं और सभी उम्मीदवार की नियुक्ति ग्रेड-2 टैक्नीशियन के पद पर की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार का चयन सीधी भर्ती के आधार पर किया जाएगा और 13 मार्च तक आवेदन किया जा सकता है।  

आयु सीमाः टैक्नीशियन के पद लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 21 साल और अधिक से अधिक 40 साल होनी चाहिए। 

योग्यताः इन पदों के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना आवश्यक है। साथ ही साथ वह साइंस और गणित से 10वीं पास हो। इसके अलावा उम्मीदवार के पास संबंधित वर्ग में आईटीआई का डिप्लोमा भी होनी चाहिए।

सैलरीः उम्मीदवारों को 27200 से 86100 रुपये तक सैलरी दी जाएगी। साथ ही साथ अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी।

चयन प्रक्रियाः इन पदों पर सीबीटी लिखित परीक्षा के प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इसके लिए एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये और अन्य उम्मीदवारों को 900 रुपये फीस का भुगतान करना होगा।

Web Title: Recruitment 2018 vacancies in uttar pradesh power corporation ltd for technician

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :jobsनौकरी