हो जाएं तैयार, यहां होगी 85 हजार से अधिक सरकारी नौकरियों की भर्ती

By रामदीप मिश्रा | Published: January 21, 2018 09:04 AM2018-01-21T09:04:52+5:302018-01-21T09:05:31+5:30

विभाग नवीन रोस्टर के अनुसार जो अभ्यर्थना संशोधित की जानी है, उन्हें आगामी सात दिन में राजस्थान लोक सेवा आयोग एवं राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड को भिजवाया जाए। 

rajasthan recruitment 2018 government job sarkari naukri new job | हो जाएं तैयार, यहां होगी 85 हजार से अधिक सरकारी नौकरियों की भर्ती

government job

राजस्थान में जल्द बड़े पैमाने पर भर्तियां हो सकती हैं। दरअसल, प्रदेश के मुख्य सचिव निहालचंद गोयल ने शासन सचिवालय में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में 41 विभागों के लगभग 85 हजार 700 पदों के लिए विचारधीन भर्तियों पर जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने आगामी 15 दिन के भीतर रिक्त पदों को भरने के लिए विभागों से अभ्यर्थना राजस्थान लोक सेवा आयोग, राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड एवं अन्य विभागीय रिक्रूमेंट एजेंसियों को अभ्यर्थना भिजवाने के निर्देश दिए। 

गोयल, राज्य सरकार के विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती में आ रही समस्याओं और कठिनाइयों के सम्बंध में सम्बंधित विभागों के उच्चाधिकारियों से चर्चा कर रहे थे। बैठक में नई परीक्षाओं के आयोजन में आ रही कठिनाइयों के बारे में विस्तृत रूप से विचार-विमर्श कर उन्हें दूर करने पर भी चर्चा की गई। 

मुख्य सचिव ने कहा कि विभाग नवीन रोस्टर के अनुसार जो अभ्यर्थना संशोधित की जानी है, उन्हें आगामी सात दिन में राजस्थान लोक सेवा आयोग एवं राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड को भिजवाया जाए। 

उन्होंने रजिस्ट्रार, स्वास्थ्य विश्वविद्यालय को भी नई भर्ती के सम्बंध शीघ्रातिशीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया को प्राथमिकता से पूर्ण करने के लिए कार्रवाई सुनिश्चित करें और नई परीक्षाओं के आयोजन में आ रही कठिनाइयों को भी दूर करें। 

बैठक में सम्बंधित विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख शासन सचिव, सचिव, राजस्थान लोक सेवा आयोग, अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्ष सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Web Title: rajasthan recruitment 2018 government job sarkari naukri new job

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे