Rajasthan Police Constable Recruitment 2019: राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल भर्ती के लिए आज (21 दिसंबर) से आवेदन शुरू किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख चार जनवरी 2020 है। इन भर्तियों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए sso.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जाकर SSO ID बनाना होगा फिर अप्लाई करना होगा। राजस्थान पुलिस ने भर्तियां कांस्टेबल जीडी (जनरल ड्यूटी) और कांस्टेबल ड्राइवर के पदों पर निकली है।
कितनी है भर्तियां
-कांस्टेबल जीडी में जनरल क्षेत्र की 3050 वैकेंसी हैं। -टीएसपी क्षेत्र की 1591 वैकेंसी है। -कांस्टेबल ड्राइवर में जनरल क्षेत्र की 347 वैकेंसी हैं -टीएसपी क्षेत्र की 12 वैकेंसी है। -इन रिक्तियों में 79 पद खेल कोटे से भी भरे जाएंगे।
शैक्षणिक योग्यता
कांस्टेबल जीडी के लिए 10वीं पास आवदेन कर सकते हैं। आरएससी/एमबीसी बटालियन के लिए 8वीं पास भी अप्लाई कर सकते हैं।
कितनी होगी सैलरी
दो साल तक ट्रेनी के दौरान 14,600 रुपये प्रति माह मिलेंगे। इसके बाद 7वें वेतन आयोग के मुताबिक नियमित वेतन एल-5 वेतन व नियमानुसार अन्य भत्ते मिलेंगे। राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल के लिए भर्ती परीक्षा अगले साल (2020) फरवर या मार्च माह में होगी। लिखित परीक्षा के प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी किए जाएंगे। डाक से कोई प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा।