राजस्थान राज्य सरकार द्वारा होमगार्ड स्वयसेवकों के 2500 रिक्त पदों पर नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं। आवेदन की प्रक्रिया शुरू भी हो गई है। योग्य अभ्यर्थी 10 जून 2020 से 9 जुलाई 2020 की रात्रि 1200 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। महानिदेशक होमगार्ड्स श्री राजीव दासोत ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा पूर्व में 4 मार्च 2020 को राजस्थान गृह रक्षा दल की बटालियनों की विभिन्न कम्पनियों में होमगार्ड स्वयंसेवकों के 2 हजार 500 रिक्त पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की गई थी। बाद में कोरोना महामारी के कारण आवेदन पत्र आमंत्रित करने की तिथि आगामी सूचना तक स्थगित कर दी गई थी। उन्होंने बताया कि अब केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा शिथिलता प्रदान किये जाने के परिप्रेक्ष्य आवेदन के लिए तिथि घोषित की गई है।
श्री दासोत ने बताया कि आवेदक नामांकन के समस्त चरणों जैसे पंजीकरण एवं प्रमाणपत्रों की जांच, शारीरिक माप-तोल परीक्षण, शारीरिक दक्षता परीक्षा तथा विशेष योग्यता का विवरण विभाग की वेबसाइट पर देख सकते हैं।
राजस्थान होमगार्ड भर्ती 2020: कैसे करें आवेदन
आवेदन के लिए आपको home.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा। आवेदन करने वाले की उम्र 18 से 35 साल के बीच होनी चाहिए। अप्लाई करने के लिए आपको SSO ID की भी जरूरत पड़ेगी। इसे sso.rajasthan.gov.in पर बना सकते हैं या ई-मित्र कियोस्क पर निशुल्क बनवा सकते हैं। SSO ID बनाने के बाद आप लॉग इन कर अप्लाई कर सकेंगे। आप सभी जानकारी यहां डिटेल में देख सकते हैं।