Rajasthan Government Job 2019: गहलोत सरकार का ऐलान, सरकारी विभाग में 75000 पदों पर होंगी भर्तियां  

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 18, 2019 04:23 PM2019-07-18T16:23:16+5:302019-07-18T16:23:16+5:30

Rajasthan Government Job 2019: हालांकि गहलोत सरकार ने तो 75000 पदों पर भर्तियां कराने का ऐलान तो कर दिया है, लेकिन यह भर्ती सरकार के लिए चुनौतियों से भरा होगा।

Rajasthan government jobs vacancy 2019 for officer position apply online process, registration form information in hindi | Rajasthan Government Job 2019: गहलोत सरकार का ऐलान, सरकारी विभाग में 75000 पदों पर होंगी भर्तियां  

Rajasthan government jobs vacancy 2019 for officer position apply online process, registration form information in hindi

राजस्थान सरकार ने राज्य में युवाओं और बेरोजगारों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। गहलोत सरकार सूबे की सरकारी विभागों में बंपर नौकरियां कराने का ऐलान कर दिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह ऐलान 2019-20 के संशोधित बजट में किया है। उन्होंने इस बजट में 75000 सरकारी नौकरियों कराने की घोषणा की है। यह भर्तियां कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, राजस्व, कॉपरेटिव और गृह समेत कई विभागों में की जाएंगी। 

हालांकि ये इन विभागों में भर्ती को लेकर अभी तारीख ऐलान नहीं हुआ। हालांकि गहलोत सरकार ने तो 75000 पदों पर भर्तियां कराने का ऐलान तो कर दिया है, लेकिन यह भर्ती सरकार के लिए चुनौतियों से भरा होगा।

हिंदुस्तान न्यूज वेबसाइट में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि 2013 और 2018 में विभिन्न सरकारी विभागों में निकाली गईं 1 लाख भर्तियां अभी भी बाकी है। ये प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है।

वहीं, अब गहलोत सरकार ने 75000 नौकरियों का ऐलान कर दिया है लेकिन वह यह कैसे सुनिश्चित करेगी कि इन सभी पदों को भरा जाएगा।

पटवारी पदों पर होनी है बंपर भर्तियां

वहीं, इससे पहले राजस्थान सरकार पटवारी के 3835 पदों पर भर्ती करेगी। राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इन रिक्त पदों पर भर्ती के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। सरकारी प्रवक्ता के अनुसार पूर्ववर्ती सरकार ने पटवारियों के दो हजार पदों पर भर्ती के लिए मंजूरी दी थी लेकिन इनमें से एक भर्ती नहीं की गई।

मुख्यमंत्री गहलोत ने अब इन दो हजार पदों के साथ ही 1835 और पदों पर भर्ती की स्वीकृति दी है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कृषि उपज मंडी समितियों में कनिष्ठ लिपिक के 801 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को भिजवाई जाने वाली संशोधित विज्ञप्ति (अर्थना) को मंजूरी दे दी है।

Web Title: Rajasthan government jobs vacancy 2019 for officer position apply online process, registration form information in hindi

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे