Rajasthan Police Recruitment 2019: राजस्थान में पुलिस कांस्टेबलों के रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया जारी

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: July 10, 2019 09:40 AM2019-07-10T09:40:18+5:302019-07-10T09:40:18+5:30

Rajasthan Announces Police Recruitment For 9306 Posts | Rajasthan Police Recruitment 2019: राजस्थान में पुलिस कांस्टेबलों के रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया जारी

राजस्थान पुलिस ऑनलाइन फॉर्म 2019 जल्द ही उम्मीदवारों के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध होगा.

Highlightsराज्य में पुलिस कांस्टेबलों के रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया जारी हैराजस्थान पुलिस में  9306 पदों पर बहाली होगी. इनमें 8600 कांस्टेबल और 706 एसआई (सब इंस्पेक्टर) के पदों पर भर्ती होगी. 

राजस्थान सरकार ने मंगलवार को कहा कि राज्य में पुलिस कांस्टेबलों के रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया जारी है. गृहमंत्री शांतिलाल धारीवाल ने राज्य विधानसभा में यह जानकारी दी. उन्होंने स्वीकृत संख्या तथा जिलेवार मौजूदा पदस्थापन का विवरण सदन के पटल पर रखा. उन्होंने बताया कि स्वीकृत पुलिस संख्या के विरुद्ध रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया मौजूद है.

धारीवाल ने बताया कि राजस्थान पुलिस अधिनियम 2007 की धारा 33 के अनुसार पुलिस अधिकारी सदैव ड्यूटी पर माने जाते हैं, जिसका तात्पर्य है कि आवश्यकता होने पर पुलिसकर्मी को कभी भी बुलाकर ड्यूटी पर तैनात किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में सभी स्थानों पर पुलिस गश्त निरंतर चलती रहती है, चाहे पुलिसकर्मी थानों से तैनात किए जाएं या पुलिस लाइन से.यदि कुछ स्थानों पर गश्त नहीं होने की शिकायतें आती हैं तो उन पर भी कार्रवाई की जाती है.

राजस्थान पुलिस में  9306 पदों पर बहाली होगी. इनमें 8600 कांस्टेबल और 706 एसआई (सब इंस्पेक्टर) के पदों पर भर्ती होगी. यह जानकारी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दी थी. राजस्थान पुलिस ऑनलाइन फॉर्म 2019 जल्द ही उम्मीदवारों के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध होगा.



 

राजस्थान पुलिस भर्ती 2019 के अंतर्गत कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर के पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और मेडिकल टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर होगा.

Web Title: Rajasthan Announces Police Recruitment For 9306 Posts

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे