खुशखबरी! रेलवे में निकली बंपर भर्तियां, 10वीं पास कर सकते हैं आवेदन

By रामदीप मिश्रा | Updated: May 20, 2018 15:09 IST2018-05-20T15:09:10+5:302018-05-20T15:09:10+5:30

रेलवे में कई पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।

railway recruitment board vacancy 8619 on rpf constable post government job | खुशखबरी! रेलवे में निकली बंपर भर्तियां, 10वीं पास कर सकते हैं आवेदन

खुशखबरी! रेलवे में निकली बंपर भर्तियां, 10वीं पास कर सकते हैं आवेदन

नई दिल्ली, 20 मईः अगर आप रेलवे में नौकरी करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल, रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) ने कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इस भर्ती के माध्यम से रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) में कांस्टेबल पदों पर भर्तियां होनी हैं, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। यह भर्ती पुरुष और महिला दोनों वर्गों के लिए निकली है। 

कुल पदों की संख्याः आरआरबी 8619 पदों पर भर्तियां करेगा।

पदों का विवरण:  कुल पदों में से 4403 पुरुष और 4216 महिला वर्ग के पद शामिल हैं। 

ये भी पढ़ें-साइबर सिक्योरिटी के क्षेत्र में 30 लाख से ज्यादा नौकरियां: IBM

शैक्षणिक योग्यता: इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता कम से कम किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होनी चाहिए।

आयु सीमा: उम्मीदवार की कम से कम 18 साल और अधिक से अधिक 25 साल उम्र होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें-भारत के इन क्षेत्रों में तीन लाख से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार

चयन प्रक्रिया: इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन कम्प्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) और फिजिकल मेजरमेंट और फिजिकल एफिसिएंसी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन फीसः आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के छात्रों के लिए 500 रुपये फीस रखी गई है, जबकि एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये फीस का भुगतान करना होगा।

ये भी पढ़ें-खुशखबरी! युवाओं के लिए निकली बंपर नौकरी, ऐसे करें आवेदन

आवेदन करने की तारीख: 1 जून से लेकर 30 जून तक अप्लाई कर सकते हैं।

कैसे करें अप्लाई: इच्छुक उम्मीदवार विभाग कील आधिकारिक वेबसाइट constable.rpfonlinereg.org/ या www.indianrailways.gov.in पर लॉगइन कर आवेदन कर सकते हैं।

Web Title: railway recruitment board vacancy 8619 on rpf constable post government job

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे