रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने ग्रुप-डी की परीक्षा की तारीख की तय, जानें कब और कैसे होगा एग्जाम

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: September 11, 2018 01:17 PM2018-09-11T13:17:23+5:302018-09-11T13:17:23+5:30

रेलवे ग्रुप-डी की परीक्षा 17 सितंबर से 16 अक्टूबर 2018 तक चलेगी।

Railway recruitment board announced group d exam know all details about exam | रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने ग्रुप-डी की परीक्षा की तारीख की तय, जानें कब और कैसे होगा एग्जाम

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने ग्रुप-डी की परीक्षा की तारीख की तय, जानें कब और कैसे होगा एग्जाम

नई दिल्ली, 11 सितंबर: रेलवे के ग्रुप-डी की परीक्षाओं का इंतजार कर रहे लाखों उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है। रेलवे ने ग्रुप-डी के लिए परीक्षा की तारीख और केंद्र की सारी जानकारी आज जारी कर दिया है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) ने अपनी वेबसाइट (www.rrbcdg.gov.in) पर सारी जानकारी दी है। जैसे, परीक्षा कहां, किस दिन और कौन सी शिफ्ट में होगी।

रेलवे ग्रुप-डी की परीक्षा 17 सितंबर से 16 अक्टूबर 2018 तक चलेगी। इस बार परीक्षा की खास बात ये है कि पहली बार सारे केंद्रों पर बार एग्जाम कंप्यूटर के जरिए लिया जाएगा। टेस्ट में पास होने वालों को पीईटी के लिए बुलाया जाएगा,जो कि परीक्षा का दूसरा चरण होगा।

पहले चरण के नतीजे आने के बाद दूसरे चरण की तारीख तय की जाएगी। बता दें कि ग्रुप-डी की परीक्षा की प्रैक्टिस के लिए सोमवार (10 सितंबर) को मॅाक टेस्ट का लिंक भी एक्टिव कर दिया गया है। इस लिंक पर क्लिक कर आप देख सकेंगे कि RRB Group CBT परीक्षा का स्वरूप कैसा होगा।

इसके बाद यूजर को आईडी और पासवर्ड का इसतेमाल कर लॅागइन करना होगा। लॅागइन करने के बाद आप सभी डिटेल्स जान सकते है। 17 सितंबर से 16 अक्टूबर के बीच होने वाली परीक्षा के उम्मीदवारों को अभी वेबसाइट पर शहर, तारीख और शिफ्ट की ही जानकारी मिल पाएगी।

परीक्षा के चार दिन पहले एडिमट कार्ड जारी किया जाएगा। जैसे कि जिन उम्मीदवारों की परीक्षा 17 सितंबर को होनी है, उन्हें 13 सितंबर को एडमिट कार्ड दिया जाएगा। करीब 63000 पदों के लिए 1 करोड़ 90 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन जमा किया है।

Web Title: Railway recruitment board announced group d exam know all details about exam

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे