Railway Recruitment 2020: पश्चिम मध्य रेलवे में निकली बंपर वैकेंसी, जानिए आवेदन करने का तरीका
By ज्ञानेश चौहान | Updated: February 14, 2020 12:26 IST2020-02-02T12:28:04+5:302020-02-14T12:26:15+5:30
इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 15 जनवरी 2020 को आरंभ की गई थी। आवेदन की अंतिम तारीख 14 फरवरी 2020 है।

Railway Recruitment 2020: पश्चिम मध्य रेलवे में निकली बंपर वैकेंसी, जानिए आवेदन करने का तरीका
पश्चिम मध्य रेल के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय कार्मिक विभाग जबलपुर ने अप्रेंटिस के 1273 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 15 जनवरी 2020 को आरंभ की गई थी। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 14 फरवरी 2020 से पहले आवेदन कर सकते हैं।
यह भर्ती पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मंडल में डीजल शेड, कै.वै., एचएंडटी, विद्युत (सामान्य), टीआरडी, टीआरएस, कार्मिक और इंजीनियरिंग विभागों के लिए अप्रेंटिस एक्ट-1961 के तहत अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं के चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 14 फरवरी 2020 है।
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 10वीं क्लास में 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना आवश्यक है। इसके अलावा अगर अभ्यर्थी के पास इसके सक्षक कोई शिक्षा है तो वो भी आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार को ट्रेड आईटीआई में पास होना भी जरूरी है।
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की अधिकतम उम्र 24 वर्ष और न्यूनतम उम्र 15 वर्ष होनी चाहिए।
इसके अलावा एसटी,एससी, ओबीसी समेत आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन में उम्र की छूट निर्धारित की गई है।
चयनित उम्मीदवारों के लिए शर्तें
चयन प्रक्रिया के लिए किसी भी तरह की पैरवी अयोग्य मानी जाएगी। इसके अलावा जिन उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र के सत्यापन के लिए बुलाया जाता है, वे किसी भी यात्रा, महंगाई भत्ते के लिए योग्य नहीं हैं। साथ ही चयनित अभ्यर्थी को ट्रेनिंग के दौरान हॉस्टल या रहने के लिए किसी तरह की सुविधा नही दी जाएगी।