रेलवे में नौकरी पाने के इच्छुक लोगों के लिए खुशखबरी है। रेलवे ने असिस्टेंट लोको पायलट (ए एल पी ),तकनीशियन और ग्रुप डी के लिये नौकरी का सुहाना मौका आया है। खबर के मुताबिक (ए एल पी ),तकनीशियन और ग्रुप डी के लिये रेलवे ने करीब 90000 पदों के लिए वेकेंसी निकाली है।
इसके लिए दसवीं तथा आईटीआई पास युवाओ के लिए रेलवे ने भर्ती की प्रक्रिया भी प्रारम्भ कर दी है। इतना ही नहीं योग्य अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस बात की जानकारी रेवले के द्वारा ट्वीट करके भी दी गई है। रेल मंत्रालय ने अपने टि्वटर अकाऊंट पर वेकेंसी की जानकारी देते हुए लिखा, असिस्टेंट लोको पायलट (ए एल पी ),तकनीशियन और ग्रुप डी के 90000 (लगभग) पदों के लिए रेलवे ने दसवीं तथा आईटीआई पास युवाओ के लिए भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गयी है।
वहीं, इसी नौकरी के संबंध में खुद में रेल मंत्री पियूष गोयल ने भी ट्वीट किया किया है। उन्होंने करते हुए लिखा है कि रेलवे भारतीय रेल के एक लाख पदों के लिए अभ्यर्थी रेलवे की वेबसाइट पर योग्यता संबधी डिटेल देख कर आवेदन कर सकते हैं।