कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप से जहां पूरे विश्व की आर्थिक स्तिथि कमजोर हो रही है तो वहीं भारत में भी इसका असर सरकारी नौकरियों पर देखने को मिल रहा है। ऐसे में अब राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT) ने साइंटिस्ट और टेक्निकल असिस्टेंट के पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आगे बढ़ा दी है।
आजतक की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, पहले NIELIT के लिए मंगाए गए आवेदन की अंतिम तिथि 26 मार्च 2020 थी, लेकिन अब इसे बढ़ा दिया गया है। दरअसल, नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर यानी NIELIT द्वारा एक नया नोटिफिकेशन जारी किया गया, जिसमें यह बताया गया है कि उम्मीदवार 10 अप्रैल तक घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ऐसे में अब इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट calicut।nielit।in पर जाकर 10 अप्रैल तक घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इस वैकेंसी की बात की जाए तो इसके तहत साइंटिस्ट 'बी' के पद पर 288 लोगों की भर्ती की जाएगी, जबकि टेक्निकल असिस्टेंट के लिए 207 पदों पर भर्ती की जाएगी।
क्या है आयु सीमा?
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु सीमा 30 वर्ष तय की गई है, जबकि अन्य आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार छूट दी गई है।
क्या है चयन प्रक्रिया?
दोनों पदों के लिए अलग-अलग योग्यता और पात्रता तय की गई है। लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।