उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (पूर्व में इलाहाबाद) जिले में स्थित मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MNNIT) एमएनएनआईटी में शिक्षणेतर कर्मचारी भर्ती प्रक्रिया की कवायद तेज हो गई है। संस्थान प्रशासन ने स्क्रीनिंग परीक्षा की तिथि जारी कर दी है। एक से सत्रह फरवरी के मध्य तीन चरणों में परीक्षा होगी।
आपको बता दें प्रथम चरण में स्क्रीनिंग परीक्षा होगी। अप्रैल में इसके रिजल्ट घोषित किए जाने का प्लान है। स्क्रीनिंग परीक्षा का प्रारूप संस्थान की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।
संस्थान में शिक्षणेतर कर्मचारियों की भर्ती में अधीक्षक के पांच, जूनियर असिस्टेंट के 15, सीनियर असिस्टेंट के 9, स्टेनोग्राफर के दो, सीनियर स्टेनोग्राफर के एक टेक्निकल असिस्टेंट, जूनियर इंजीनियर, लाइब्रेरी इन्फार्मेशन असिस्टेंट के 29 पदों व टेक्नीशियन के 30 और सीनियर टेक्नीशियन के 15 पदों के लिए भर्ती होगी।
आठ प्रकार के इन 106 पदों में के 55 अनारक्षित हैं जबकि आठ ईडब्ल्यूएस, 27 ओबीसी, 12 एससी, चार पद एसटी के लिए आरक्षित हैं। तीसरे चरण की परीक्षा 17 फरवरी को होगी। कर्मचारी भर्ती के लिए 23 अगस्त से 30 सितंबर के मध्य ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। जिसमें 106 पदों के सापेक्ष तकरीबन 2956 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
चयन प्रक्रिया तीन चरणों में संपन्न होगी। प्रथम चरण में स्क्रीनिंग परीक्षा होगी। द्वितीय में कौशल परीक्षा और तीसरे चरण में मल्टीपल चॉइस बेस्ड मेन परीक्षा देनी होगी।