MANUU Recruitment 2020: कोरोना के कारण आगे बढ़ाई गई आवेदन की आखिरी तारीख, 52 पदों पर है वैकेंसी

By मनाली रस्तोगी | Published: April 29, 2020 10:35 AM2020-04-29T10:35:08+5:302020-04-29T10:35:08+5:30

मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी (MANUU) ने टीचिंग और नॉन टीचिंग के 52 पदों पर आवेदन मंगाए थे, जिनपर अप्लाई करने की आखिरी तारीख कोरोना वायरस के मद्देनजर आए बढ़ा दी गई है।

Maulana Azad National Urdu University MANUU Recruitment 2020 Registration Date Extended | MANUU Recruitment 2020: कोरोना के कारण आगे बढ़ाई गई आवेदन की आखिरी तारीख, 52 पदों पर है वैकेंसी

Maulana Azad National Urdu University Recruitment 2020 (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsमौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी ने टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों पर वैकेंसी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है।अब इसे और आगे बढ़ाकर 29 मई कर दिया गया है।

हैदराबाद: कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण हुए देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी (MANUU) ने टीचिंग और नॉन टीचिंग के 52 पदों पर मंगाए आवेदन की आखिरी तारीख आगे बढ़ा दी है। यूनिवर्सिटी ने पहले वैकेंसी के लिए अंतिम तिथि 23 मार्च रखी थी, लेकिन लॉकडाउन के पहले चरण के दौरान इसे बढ़ाकर 15 अप्रैल कर दी गई थी। 

हालांकि, अब इसे एक बार फिर आगे बढ़ाकर 29 मई कर दिया गया है। इस संबंध में यूनिवर्सिटी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी किया है। मालूम हो, फरवरी के महीने में मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी ने कुल 52 पदों पर आवेदन मंगाए थे, जिसमें से 36 टीचिंग के पद और 17 वैकेंसी नॉन टीचिंग के पद हैं। 

पदों का विवरण

टीचिंग

प्रोफेसर (एजुकेशन)- 06

प्रोफेसर (वूमेन एजुकेशन)- 01

प्रोफेसर (पॉलिटिकल साइंस)- 01

प्रोफेसर (इस्लामिक स्टडीज)- 01

प्रोफेसर (कंप्यूटर साइंस एंड आईटी)- 01

एसोसिएट प्रोफेसर (एजुकेशन)- 01

एसोसिएट प्रोफेसर (मास कॉम एंड जर्नलिज्म)- 01

एसोसिएट प्रोफेसर (सोशल वर्क)- 01

एसोसिएट प्रोफेसर (केमिस्ट्री)- 01

एसोसिएट प्रोफेसर (इकोनॉमिक्स)- 02

एसोसिएट प्रोफेसर (सोशोलॉजी)- 02

एसोसिएट प्रोफेसर (इंग्लिश)- 01

एसोसिएट प्रोफेसर (पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन)- 01

एसोसिएट प्रोफेसर (हिस्ट्री)- 02

एसोसिएट प्रोफेसर (हिस्ट्री (डीडीई))- 01

असिस्टेंट प्रोफेसर (एजुकेशन)- 09 

असिस्टेंट प्रोफेसर (कश्मीरी)- 01

एचओडी फॉर पॉलीटेक्निक - इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स 

इंजीनियरिंग - 01

ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग- 01

नॉन टीचिंग 

डेपुटेशन बेस पर - इंटरनल ऑडिट ऑफिसर - 01

चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर - 01

मूल्यांकन के आधार पर

इंटरनल ऑडिट ऑफिसर- 01

चीफ सिक्यूरिटी ऑफिसर- 01

सीधी भर्ती 

सेक्शन ऑफिसर - 01

असिस्टेंट - 03

एलडीसी - 04

इंस्ट्रक्टर (पॉलीटेक्निक) - 04 

लाइब्रेरी असिस्टेंट- 01

लाइब्रेरी अटेंडेंट (टेन्योर)- 01 

वेतमान

प्रोफेसर पद पर आवेदन कर रहे इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों को चयन के बाद 1,44,200 रुपए से 2,18,200 रुपए के बीच सैलरी दी जाएगी। एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की सैलरी 1,31,400 रुपए से 2,17,100 रुपए के बीच होगी। इसके अलावा असिस्टेंट प्रोफेसर का वेतन 57,700 रुपए से 82,400 रुपए के बीच होगा, जबकि एचओडी की सैलरी 1,31,400 रुपए से 2,04,700 रुपए के बीच होगी। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

कैसे करें आवेदन?

योग्यता, अनुभव, आदि से संबंधित सूचना पुस्तिका के साथ आवेदन पत्र यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट www.manuu.edu.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं। 

Web Title: Maulana Azad National Urdu University MANUU Recruitment 2020 Registration Date Extended

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे