अगर आप इंटरव्यू देने जा रहे होते हैं या फिर इंटरव्यू देकर आ रहे होते हैं, तो ऐसे समय में आपके दिमाग में तमाम तरह के सवाल चल रहे होते हैं कि मेरी नौकरी लगेगी या नहीं और खुद को नर्वस महसूस करते हैं। आपको ऐसा करने की आवश्यकता नहीं है बल्कि कई तरह की चीजों पर ध्यान देने की जरूरत होती है जो आपकी सफलता पाने में सहायता करती हैं। आइए हम आपको ऐसे कुछ टिप्स बताएंगे जो इंटरव्यू में आपको मदद कर सकते हैं...
इंटरव्यू से पहले सकारात्मक सोचें
जब आप किसी खाली पद पर नौकरी के अप्लाई करते हैं तो उस पद के लिए सैकड़ों लोग भी अप्लाई करते हैं। ऐसे में ध्यान रहे कि आपको दू्सरों से कुछ अलग करना पड़ता है। इसके लिए जरूरी है कि इंटरव्यू देते समय आपका नजरिया सकारात्मक हो। सकारात्मक रवैये के साथ आपको खुदको बेहतर तरीके से पेश कर पाएंगे।
अगर इंटरव्यू सही नहीं हुआ तो परेशान न हों
अगर आपका इंटरव्यू अच्छा नहीं रहा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। इससे आपकी पढ़ाई पर भी असर पड़ सकता है, ऐसे में बेहतर है कि आप अपनी कमजोरियों को जानकर उन पर अच्छे से काम करें। आप चाहें तो रिक्रूटर से बहुत विनम्रता के साथ यह पूछ सकते हैं कि आप में कहां पर कमी थी। ताकि आप कमियों पर काम करते हुए भविष्य में आने वाले इंटरव्यू के लिए खुदको तैयार कर सकें।
एचआर से सकते हैं सलाह
अगर आप इंटरव्यू से पहले नर्वस हैं या फिर कोई समस्या आ रही है तो किसी एचआर प्रोफेशनल की भी सलाह ले सकते हैं। इससे खुद को तैयार करने में समस्या नहीं आएगी और इंटरव्यू के दौरान आपकी सकारात्मक सोच दिखेगी, जो नौकरी दिलवाने में मदद कर सकती है। वहीं, इंटरव्यू ठीक नहीं हुआ है तो भी मदद लें, जिससे अगली बार समस्या नहीं आएगी।
रेफरेंस का भी रखें ध्यान
आप रेफरेंस देने से पहले एक बार जरूर सोच लें। अक्सर इंटरव्यू के दौरान दिए जाने वाले रेफरेंस सही समय पर काम नहीं आते। ऐसे में जरूरी है कि उन लोगों का ही रेफरेंस दिया जाए जिन्हें आप अच्छे से जानते हों। साथ ही कोशिश करें कि आप अपने संपर्कों की जानकारी अधिक लोगों से साझा न करें। साथ ही आपको इंटरव्यू में जाने से पहले जिसका आपने रेफरेंस दिया है उसे अपने इंटरव्यू के बारे में बताएं।
सही नेटवर्किंग पर ध्यान दें
नौकरी पाने के लिए आपकी नेटवर्किंग भी काम करती है। नेटवर्किंग आज की जरूरत है। किसी को जानने के दीर्घकालिक लाभ होते हैं। बेहतर होगा कि अपने टार्गेट एम्प्लॉयर्स पर फोकस करें और उसी दिशा में नेटवर्किंग के कदम बढ़ाएं।