जेएनयू में प्रोफेसर पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू, 19 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 23, 2019 09:26 AM2019-07-23T09:26:16+5:302019-07-23T09:26:16+5:30

एसोसिएट प्रोफेसर के पद के लिए आवेदन करने वाले के पास संबंधित विषय में मास्टर्स में 55 फीसदी अंक, पीएचडी की डिग्री और आठ साल का शिक्षण अनुभव होना जरूरी है. वहीं, प्रोफेसर पदों के लिए 10 साल का शिक्षण अनुभव होना जरूरी है.

JNU TEACHER VACANCY: Application invited for assistant professor, associate professor, professor post | जेएनयू में प्रोफेसर पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू, 19 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन

जेएनयू में प्रोफेसर पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू, 19 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के 271 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इन 271 पदों में आवेदन आमंत्रित किया है. ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 19 अगस्त है. 

जेएनयू में इस वक्त असिस्टेंट प्रोफेसर के 4 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 157 पद और प्रोफेसर के 110 पद खाली हैं. असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए संबंधित विषय में 55 फीसदी अंकों के साथ मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए. पीएचडी और दो रिसर्च पेपर प्रस्तुत करने वाले अभ्यर्थी ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

एसोसिएट प्रोफेसर के पद के लिए आवेदन करने वाले के पास संबंधित विषय में मास्टर्स में 55 फीसदी अंक, पीएचडी की डिग्री और आठ साल का शिक्षण अनुभव होना जरूरी है. वहीं, प्रोफेसर पदों के लिए 10 साल का शिक्षण अनुभव होना जरूरी है. 

EWS कोटे वालों को मिलेगा लाभ 

जेएनयू में प्रोफेसर पदों की भर्ती प्रक्रिया में ईडब्ल्यूएस( निम्न आय वर्ग) कोटे में आने वाले लोगों के लिए सीटें आरक्षित की गई हैं. एसोसिएट प्रोफेसर के 157 खाली पदों में 15 और प्रोफेसर के 110 पदों में 10 ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लोगों के लिए आरक्षित की गई है. 
 

Web Title: JNU TEACHER VACANCY: Application invited for assistant professor, associate professor, professor post

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे