JK Bank Recruitment 2020: इस बैंक में PO और बैंकिंग एसोसिएट के लिए निकले हजारों पद
By निखिल वर्मा | Updated: July 2, 2020 20:50 IST2020-07-02T20:48:23+5:302020-07-02T20:50:37+5:30
JK Bank Recruitment 2020: आवेदन की प्रक्रिया 2 जुलाई से शुरू हो चुकी है और ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 24 जुलाई है।

ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट: www.jkbank.com पर जाएं।
JK Bank Banking Associate Recruitment 2020: कोरोना महामारी के बीच रोजगार की कमी से जूझ रहे युवाओं के लिए बैंक में काम करने का मौका है। जम्मू कश्मीर बैंक ने 1850 पदों के लिए भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। जम्मू कश्मीर बैंक द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार बैंकिंग एसोसिएट और प्रोबेशनरी ऑफिसर के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
पदों का विवरण
बैंकिंग एसोसिएट- 1500
प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ)- 350
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी यूनिविर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। किसी भी विषय से स्नातक आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा अलग-अलग निर्धारित की गई है। बैंकिंग एसोसिएट के पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदकों की आयु 20 से 30 वर्ष होनी चाहिए, जबकि प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों के लिए आयु सीमा 20 से 32 वर्ष होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 20 जून 2020 के आधार पर की जाएगी।
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 800 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर देने होंगे। वहीं एससी/एसटी वर्ग को आवेदन शुल्क 600 रुपये देने होंगे। आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, कैश कार्ड/ मोबाइ वालेट से किया जा सकता है।
वेतन
बैंकिंग एसोसिएट के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 11,765 रुपये से 31,540 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे। वहीं प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 23,700 से 42,020 रुपये वेतनमान दिया जाएगा।