JPSC Recruitment 2020: मेडिकल ऑफिसर के पद पर आवेदन की तारीख लॉकडाउन के कारण आगे बढ़ी, जानिए कब तक कर सकते हैं अप्लाई

By मनाली रस्तोगी | Published: May 8, 2020 10:19 AM2020-05-08T10:19:41+5:302020-05-08T10:19:41+5:30

लॉकडाउन की वजह से झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने मेडिकल ऑफिसर के पदों पर मंगाए आवेदन की आखिरी तारीख आगे बढ़ा दी है।

Jharkhand Public Service Commission JPSC Recruitment 2020 For Medical Officer | JPSC Recruitment 2020: मेडिकल ऑफिसर के पद पर आवेदन की तारीख लॉकडाउन के कारण आगे बढ़ी, जानिए कब तक कर सकते हैं अप्लाई

JPSC Recruitment 2020: आगे बढ़ी आवेदन की तारीख (फाइल फोटो)

Highlights झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) में मेडिकल ऑफिसर के पदों पर 05 जून, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।पहले आयोग ने आवेदन करने की अंतिम तिथि आठ मई रखी थी, लेकिन इसे आगे बढ़ाकर 05 जून, 2020 कर दिया गया है।

रांची: कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण हुए देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने मेडिकल ऑफिसर के पदों पर मंगाए आवेदन की आखिरी तारीख आगे बढ़ा दी है। पहले आयोग ने आवेदन करने की अंतिम तिथि आठ मई रखी थी, लेकिन इसे आगे बढ़ाकर 05 जून, 2020 कर दिया गया है। आयोग ने हाल ही जारी की एक नोटिस के जरिए इसकी जानकारी दी। आधिकारिक नोटिस पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

पदों का विवरण

मेडिकल ऑफिसर के 380 पदों पर झारखंड लोक सेवा आयोग ने 05 जून, 2020 ऑनलाइन माध्यम के जरिए आवेदन मंगाए हैं।

कैसे करें अप्लाई?

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार झारखंड लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 05 जून, 2020 तक ऑनलाइन माध्यम के जरिए आवेदन कर सकते हैं। वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

वेतनमान

पीबी-II रुपये 9300-34800 ग्रेड वेतन रुपये- 5400 (लेवल-9)

आयु सीमा

इन पदों पर अप्लाई करने वाले इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों की  न्यूनतम आयु 23 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गई है।

चयन प्रक्रिया 

लिखित और मौखिक परीक्षा के आधार पर उम्मीवारों का चयन किया जाएगा।

शैक्षिक योग्यता 

मेडिकल ऑफिसर के पद पर आवेदन कर रहे उम्मीदवार के पास न्यूनतम शैक्षिक योग्यता के तौर पर किसी भारतीय चिकित्सा परिषद् तथा राज्य सरकार द्वारा मान्यताप्राप्त चिकित्सा महाविश्वविद्यालय से एमबीबीएस की डिग्री और डॉक्टर के रूप में निबंधित होना अनिवार्य है। 

नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

देश में कोरोना का हाल

बता दें कि देश में लॉकडाउन को 17 मई तक के लिए बढ़ाया गया है। इस बीच देश में कोरोना संक्रमण के मामले 56 हजार से ज्यादा हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में ही कोरोना संक्रमण के 3390 केस सामने आए हैं। इसी के साथ कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 56342 हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़े के अनुसार देश में अभी 37916 एक्टिव कोरोना मरीज है। वहीं, कोरोना से कुल 1886 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 16539 मरीज ठीक/डिस्चार्ज हुए हैं।

Web Title: Jharkhand Public Service Commission JPSC Recruitment 2020 For Medical Officer

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे