खुशखबरी: IBPS ने 10 हजार पदों पर निकाली भर्ती, अगर आप स्नातक हैं तो ऐसे करें अप्लाई

By भारती द्विवेदी | Published: June 9, 2018 04:37 PM2018-06-09T16:37:49+5:302018-06-09T16:37:49+5:30

फॉर्म भरने और एग्जाम देने के बाद चयन प्रकिया में उम्मीदवारों के अनुभवों का भी ख्याल रखा जाएगा। 

institute of banking personnel selection released notification for recruit 10190 posts | खुशखबरी: IBPS ने 10 हजार पदों पर निकाली भर्ती, अगर आप स्नातक हैं तो ऐसे करें अप्लाई

खुशखबरी: IBPS ने 10 हजार पदों पर निकाली भर्ती, अगर आप स्नातक हैं तो ऐसे करें अप्लाई

नई दिल्ली, 9 जून: अगर आप ने ग्रेजुएशन किया है और बैंक में जॉक करना चाहते हैं तो आईबीपीएस (IBPS) आपके लिए बेहतरीन मौका लेकर आया है। डिग्री के साथ आपके पास थोड़ा एक्सपीरियंस भी होना चाहिए। आईबीपीएस ने लगभग दस हजार पदों पर भर्तियां निकाली है। अलग-अलग पदों के लिए निकाली गई इन भर्तियों पर हर पद के लिए अलग-अलग उम्र निर्धारित की गई है।

खुशखबरी: अगर आप ग्रेजुएट हैं तो SBI से जुड़ हर महीने कमा सकते हैं 15 हजार

पदों की संख्या: 10,190 पद

शैक्षणिक योग्यता:  न्यूनतन ग्रेजुएशन

आयु सीमा: 21- 32 साल, 21-40 साल, 18- 30 साल, 18- 28 साल

चयन प्रक्रिया: प्री, मेन और इंटरव्यू

आवेदन शुल्क: जनरल उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये तथा SC/ST या दिव्यांगों के लिए  100 रुपये।

अप्लाई करने की आखिरी डेट: 8 जून-2 जुलाई, 2018 तक।

खुशखबरी! 12वीं पास के लिए यहां निकली बंपर नौकरियां, जल्द करें आवेदन

किन-किन पदों पर होनी है भर्ती

कार्यालय सहायक के पद के लिए 5,24 9 हजार भर्ती होनी है। वहीं अधिकारी स्केल -1 (सहायक प्रबंधक) के पद पर 3,312, अधिकारी स्केल- II सामान्य बैंकिंग अधिकारी (प्रबंधक) के पद पर 1,208, अधिकारी स्केल -II विशेषज्ञ अधिकारी (प्रबंधक) के पद पर 261 और अधिकारी स्केल-III (वरिष्ठ प्रबंधक) के 60 पदों भर्ती होनी है।

कैसे करें अप्लाई?

इस जॉब इच्छुक उम्मीदवार पहले तो बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट www.ibps.in पर जाएं। वहां जाने के बाद दिए गए गाइडलाइन के तहत फॉर्म भरें। फॉर्म भरने और एग्जाम देने के बाद चयन प्रकिया में उम्मीदवारों के अनुभवों का भी ख्याल रखा जाएगा। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें 

Web Title: institute of banking personnel selection released notification for recruit 10190 posts

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे