खुशखबरी: अगर आप ग्रेजुएट हैं तो SBI से जुड़ हर महीने कमा सकते हैं 15 हजार

By भारती द्विवेदी | Published: May 29, 2018 11:00 AM2018-05-29T11:00:05+5:302018-05-29T11:02:35+5:30

SBI Youth for India Fellowship Program: 'SBI' यूथ फेलोशिप के लिए आवेदन भरने की अंतिम तारीख 5 जून है।

SBI- SBI youth fellowship rural area-15 thousand-jobs | खुशखबरी: अगर आप ग्रेजुएट हैं तो SBI से जुड़ हर महीने कमा सकते हैं 15 हजार

SBI Youth for India| SBI Youth for India Fellowship| SBI Youth for India Fellowship Program

नई दिल्ली, 29 मई: अगर आप पैसा कमाने के साथ ग्रामीण क्षेत्र के लिए कुछ करना चाहते हैं तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आपको शानदार मौका दे रहा है। एसबीआई हर साल 'SBI'यूथ फेलोशिप देता है। जिसके जरिए आप हर महीने 15 हजार रुपए तक कमा सकते हैं। इसके लिए आपको एसबीआई के यूथ फेलोशिप प्रोग्राम से जुड़ना होगा। इस प्रोग्राम से जुड़ने के बाद आप एनजीओ के साथ मिलकर ग्रामीण क्षेत्र में काम कर सकते हैं। इनमें बच्चों को पढ़ाने से लेकर बाकी कामों में सहयोग करना होगा। 

'SBI' यूथ फेलोशिप के जरिए कितना कमा सकते हैं?

इस प्रोग्राम के तहत आपको हर महीने 15 हजार का स्टाइपेंड, मेडिकल इंश्योरेंस साथ ही हर महीने लोकल ट्रैवलिंग अलाउंस भी मिलेगा। लोकल ट्रैवलिंग अलाउंस के लिए आपको हर महीने एक हजार रुपए दिए जाएंगे। प्रोग्राम खत्म होने के बाद फेलोशिप की तरफ से आपको 30 हजार रुपए और दिए जाएंगे।

इस प्रोग्राम से जुड़ने के लिए आपकी योग्यता

'SBI' यूथ फेलोशिप में हिस्सा लेने के लिए आपको ग्रेजुएट और प्रोफेशनल होना होगा। साथ ही आप 21 साल से कम 32 से ज्यादा के नहीं होने चाहिए। इस प्रोग्राम के तहत आपको जो भी काम सौंपा जाएगा, उसके लिए आपको पूरी ट्रेनिंग दी जाएगी।

कैसे करें अप्लाई

'SBI' यूथ फेलोशिप से जुड़ने के लिए सबसे पहले आपको www.youthforindia.org की वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा। वेबसाइट पर लॉग इन करने के बाद इस प्रोग्राम से जुड़ी सारी जानकारी को भरना होगा। 

English summary :
SBI Youth for India Fellowship Program: If you want to do something for the rural area with earning money, State Bank of India is giving you a great opportunity. SBI Youth for India Fellowship Program organised by SBI every year. Through which you can earn up to 15 thousand rupees per month.


Web Title: SBI- SBI youth fellowship rural area-15 thousand-jobs

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे