रेलवे ने दी बड़ी सौगात, 26,000 से की 60,000 सहायक लोको पायलट और टेक्नीशियन की वैकेंसी, करें अप्लाई

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: August 3, 2018 10:33 AM2018-08-03T10:33:55+5:302018-08-03T10:52:44+5:30

RRB Recruitment (Indian Railway Recruitment 2018) रेलवे में नौकरी का इंतजार करने वालों के लिए खुशखबरी है। दरअसल रेलवे ने सहायक लोको पायलट व टेक्नीशियन की भर्ती के लिए पदों की संख्या बढ़ा दी है।

indian railway recruitment 2018 and railway have 60,000 jobs | रेलवे ने दी बड़ी सौगात, 26,000 से की 60,000 सहायक लोको पायलट और टेक्नीशियन की वैकेंसी, करें अप्लाई

रेलवे ने दी बड़ी सौगात, 26,000 से की 60,000 सहायक लोको पायलट और टेक्नीशियन की वैकेंसी, करें अप्लाई

रेलवे में नौकरी का इंतजार करने वालों के लिए खुशखबरी है। दरअसल रेलवे ने सहायक लोको पायलट व टेक्नीशियन की भर्ती के लिए पदों की संख्या बढ़ा दी है। पहले 26, 502 पदों के लिए वैकेंसी निकली थी जो अब 60, 000 कर दी गई गै।

इसकी भर्ती  9 अगस्त से शुरू होने वाली है।यह भी सलाह दी है कि रेलवे भर्ती बोर्ड की वेबसाइट को आवेदक लगातार चेक करते रहें। ग्रुप सी भर्तियों की संख्या दोगुनी से भी ज्यादा की गई है। सारी जानकारी भारतीय रेलवे की साइट से आवेदकों को प्राप्त हो सकती है।

कब करेंआवेदन 

अब तक  इस परीक्षा के लिए रेलवे को करीब 47 लाख से अधिक आवेदन मिले हैं। सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश के लोगों ने अप्लाई किया है। रेलवे को इन पदों के लिए यूपी से 9.5 लाख, बिहार से 9 लाख और राजस्थान से 4.5 लाख आवेदन मिले हैं। इसके लिए 9 अगस्त से असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्नीशियन ऑनलाइन भर्ती परीक्षा से शुरू होगी। लेकिन उससे एक सप्ताह पहले ही रेलवे ने आवेदकों के लिए यह बड़ी घोषणा की है। 

भर्तियां बढ़ी

वैकेंसी बढ़ाने वाले अपने नोटिफिकेशन में रेलवे ने कहा है कि पहले नोटिस में सहायक लोको पायलट व टेक्नीशियन के पदों पर 26,502 भर्तियां निकाली गई थीं।  रेलवे ने फरवरी में ग्रुप डी और ग्रुप सी की 89,409 भर्तियों की घोषणा की थी। 62,907 भर्तियां ग्रुप डी की थीं, जबकि 26,502 वैकेंसी ग्रुप सी की थीं। 26,502 वैकेंसी में 17,673 अस्सिटेंट लोको पायलट और 8,829 तकनीशियन के पद थे। इन 89,409 पदों के लिए रेलवे को 2 करोड़ 37 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं। 

English summary :
There is good news for those waiting for a job in the railway. In fact, the Railways Recruitment Board have increased the number of posts for the recruitment of assistant loco pilots and technicians.


Web Title: indian railway recruitment 2018 and railway have 60,000 jobs

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे