सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे 10वीं पास युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, उत्तर प्रदेश में भारतीय डाक विभाग ने संचार मंत्रालय के तहत बंपर भर्तियां निकाली हैं। इस लिए आवेदन मांगे गए हैं। इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है और आवेदन करने की अंतिम तारीख सात मई है। बता दें, पहले इन पदों पर आवंदने करने की अंतिम तारीख 24 अप्रैल थी, जिसे बढ़ाकर सात मई किया गया है।
पदों की संख्याः इंडिया पोस्ट ने 3951 पदों पर भर्ती निकाली है।
पदों का विवरणः जिन पदों पर भर्तियां होनी हैं उनमें ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर डाक सेवक शामिल हैं।
जगहः उत्तर प्रदेश।
आयु सीमाः इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।
आरक्षित वर्ग को छूटः आरक्षित वर्ग को उम्र में छूट दी गई है। इसके मुताबिक SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष, OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 3 वर्ष, PwD वर्ग के उम्मीदवारों को 10 वर्ष, PwD+OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 13 वर्ष और SC/ST+PwD वर्ग के उम्मीदवारों को 15 वर्ष की छूट दी जाएगी।
शैक्षणिक योग्यताः इन पदों पर अप्लाई करने वाल उम्मीदवार का 10वीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा 2 महीने का बेसिक कम्प्यूटर कोर्स सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।
सैलरीः ब्रांच पोस्टमास्टर के पदों पर चयनित उम्मीदवार को 12,000 रुपये से 14,500 रुपये महीने वेतन मिलेगा, जबकि ब्रांच पोस्टमास्टर और डाक सेवक पद पर चयनित उम्मीदवार को 10,000 से 12,000 रुपये प्रति महीने वेतन मिलेगा।
कैसे करें आवेदनः इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदक कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें appost.in पर लॉगइन करना होगा।