India Post Recruitment 2020: 10वीं पास के लिए डाक विभाग में निकली बंपर भर्ती, जानिए कितना मिलेगा वेतन

By निखिल वर्मा | Published: July 19, 2020 12:40 PM2020-07-19T12:40:04+5:302020-07-19T12:40:04+5:30

India Post GDS Jammu-Kashmir: भारतीय डाक द्वारा जम्मू-कश्मीर सर्किल में ग्रामीण डाक सेवक के लिए सैकड़ों पदों पर भर्तियां की जाएंगी.

india post recruitment 2020 vacancies for 10th passed check full details of recruitment | India Post Recruitment 2020: 10वीं पास के लिए डाक विभाग में निकली बंपर भर्ती, जानिए कितना मिलेगा वेतन

भारतीय डाक ने जम्मू-कश्मीर सर्किल के लिए भर्तियां निकाली है.

Highlightsउम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल से कम और अधिकतम उम्र 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिएआवेदन की आखिरी तारीख 5 अगस्त 2020 है, ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे

India Post GDS Recruitment 2020: भारतीय डाक विभाग ने 10वीं पास के लिए बंपर भर्तियां निकाली। भारतीय डाक ने जम्मू कश्मीर सर्कल के लिए वैकेंसी निकाली है। भारतीय डाक ग्रामीण डाक सेवक के 442 पदों पर भर्तियां करेगा।  आवदेन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 10वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। 

इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन indiapost.gov.in या appost.in/gdsonline पर जाकर कर सकते हैं। इस भर्ती के जरिए ब्रांच पोस्ट मास्टर (बीपीएम), असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (एबीपीएम) और डाक सेवकों की भर्ती होगी। 

10वीं पास परीक्षार्थियों की बल्ले-बल्ले, नहीं देनी होगी परीक्षा

इन पदों के लिए चयन 10वीं के अंक के आधार पर किया जाएगा। इसके अलावा उच्च शिक्षा कोई मायने नहीं रखेगी। अगर आवेदक के पास 12वीं या ग्रेजुएशन की डिग्री भी है तो सिर्फ 10वीं के अंकों के आधार पर ही मेरिट लिस्ट तैयार होगी। उम्मीदवारों को हिन्दी भाषा जरूर आनी चाहिए।

शैक्षणिक योग्यता-

उम्मीदवार को 10वीं पास होना अनिवार्य है। 10वीं में गणित और अंग्रेजी का विषय होना अनिवार्य है। इसके अलावा जिस सर्किल में आप आवेदन कर रहे हैं वहां की स्थानीय भाषा का ज्ञान होना भी अनिवार्य है। 

वेतनमान (पद के अनुसार)
- जीडीएस बीपीएम के लिए 12,000 रुपये से 14,500 रुपये।  
- जीडीएस एबीपीएम के लिए 10,000 रुपये से 12,000 रुपये।   

आयु सीमा
-18 से 40 साल. आयुसीमा का निर्धारण 18 फरवरी 2020 के आधार पर किया जाएगा.
-अधिकतम आयुसीमा में एससी को 5 साल, ओबीसी को 3 साल और दिव्यागों को 10 साल की छूट मिलेगी

चयन प्रक्रिया -
नोटिफिकेशन के मुताबिक बिना परीक्षा के चयन होगा।उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर होगा। मेरिट 10वीं में प्राप्ताकों के आधार पर बनेगी।

ऑनलाइन आवेदन यहां से करें-  indiapost.gov.in या appost.in/gdsonline पर जाकर रजिस्टर करें और यहीं से पूरा आवेदन करें। 

Web Title: india post recruitment 2020 vacancies for 10th passed check full details of recruitment

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे