आईबीपीएस ने पीओ/एमटी के परीक्षा के स्कोर कार्ड जारी किए, जल्द होंगे इंटरव्यू, यहां से डाउनलोड करें नतीजे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 17, 2020 06:10 PM2020-03-17T18:10:37+5:302020-03-17T18:11:18+5:30

IBPS PO Mains score card released: स्कोर कार्ड आईबीपीएस की साइट पर सिर्फ 31 मार्च तक उपलब्ध है, उससे पहले ही डाउनलोड कर लें.

IBPS XI MT PO Main exam scores released check at ibps.in | आईबीपीएस ने पीओ/एमटी के परीक्षा के स्कोर कार्ड जारी किए, जल्द होंगे इंटरव्यू, यहां से डाउनलोड करें नतीजे

आईबीपीएस पीओ/एमटी के परीक्षा के स्कोर कार्ड जारी (फाइल फोटो)

Highlightsआईबीपीएस इस परीक्षा के माध्यम से कुल 4,336 पदों पर भर्ती करेगी, इंटरव्यू जल्द ही आयोजित किए जाएंगेआईबीपीएस मेन्स परीक्षा नवंबर 2019 में आयोजित की गई थी और इसके नतीजे जनवरी में जारी हुए थे.

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (आईबीपीएस) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी (PO/MT) परीक्षा का स्कोर कार्ड जारी कर दिया है। 17 मार्च को आईबीपीएस ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नतीजे जारी किए। जिन उम्मीदवारों ने आईबीपीएस पीओ/एमटी परीक्षा मेन्स में भाग लिया हो वे अब अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 

सबसे जरूरी बात है कि आईबीपीएस पीओ रिजल्ट का स्कोर सिर्फ 31 मार्च 2020 तक ही आईबीपीएस की साइट ibps.in पर उपलब्ध रहेगा। आईबीपीएस पीओ रिजल्ट या स्कोर कार्ड देखने के लिए उम्मीवार ibps.in पर तुरंत चले जाएं।

जो उम्मीदवार आईबीपीएस मेन्स परीक्षा में चयनित हुए हैं उन्हें अब इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। अगला राउंड प्रत्येक राज्य के नोडल बैंक से सहयोग से आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में आईबीपीएस अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही विस्तृत डिटेल्स जारी करेगा।

आईबीपीएस स्कोर कार्ड देखने का डायरेक्ट लिंक 

IBPS score card: ऐसे देखें अपना स्कोर कार्ड :

- आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
-होम पेज पर सबसे ऊपर आपको 'View score card for PO/MT main examination'का लिंक दिखेगा
-लिंक पर क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा
-यहां लॉग इन में पहले आपको रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और पासवर्ड/डेट ऑफ बर्थ भरना होगा
-जानकारी भरने के बाद स्कोर कार्ड आपके सामने होगा

आईबीपीएस के जरिए 4336 पदों पर होगी नियुक्ति

आईबीपीएस इस परीक्षा के माध्यम से कुल 4,336 पदों पर भर्ती करेगी। प्रारंभिक परीक्षा 12, 13 और 19 अक्तूबर, 2019 को दो पालियों में आयोजित की गई थी। इसके नतीजे 31 अक्टूबर 2019 को जारी हो गए थे।

सबसे ज्यादा पद बैंक ऑफ इंडिया (899 पद) और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने निकाले हैं। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में पीओ के 644 पद खाली हैं। बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 350 पद,  कैनरा बैंक में 500 पद, कॉरपोरेशन बैंक में 150 पद, इंडियन बैंक में 493 पद, ऑरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में 300 पद और यूको बैंक में 500 पद खाली हैं। 

English summary :
Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) has released the scorecard for the Probationary Officer / Management Trainee (PO / MT) examination. On 17 March, IBPS released the results on its official website.


Web Title: IBPS XI MT PO Main exam scores released check at ibps.in

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे