इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनल सलेक्शन (IBPS) रीजनल रूरल बैंक (RRB) ऑफिस असिस्टेंट 2017 की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार (23 जनवरी) को घोषित किया जा सकता है। इस रिजल्ट को आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा, जिसे अभ्यर्थी आसानी से ऑनलाइन देख सकेंगे।
अभ्यर्थी रिजल्ट देखन के लिए वेबसाइट www.ibps.in पर लॉग इन कर सकते हैं। जिस परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा वह पिछसे साल 12 नवबंर को आयोजित की गई थी।
इस परीक्षा का रिजल्ट बीते साल दिसंबर में ही जारी किया जाना था, लेकिन किसी कारण के चलते देरी हुई। अब कहा जा रहा है कि परिणाम मंगलवार या फिर इसी हफ्ते जारी किए जाएंगे, जिसका अभ्यर्थियों को बेसब्री से इंतजार है।
बता दें कि परीक्षा रिजल्ट की घोषणा होने के बाद ऑफिस असिस्टेंट पदों पर भर्ती की जाएगी जोकि मुख्य परीक्षा की मेरिट लिस्ट के आधार पर होगी। हालांकि इस भर्ती के लिए इंटरव्यू नहीं देना होगा। मेरिट लिस्ट के आधार पर कुल 8,518 पदों पर भर्ती की जाएगी।