हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए आवेदकों को आमंत्रित किया है। इसके लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। इच्छुक उम्मीदवार एचएचपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट hppsc.hp.gov.in/hppsc/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
दरअसल, हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग असिस्टेंट प्रोफेसर के 42 पदों पर भर्तियां कराने जा रहा है। बता दें कि ये नियुक्तियां राज्य के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में की जाएंगी। इच्छुक उम्मीदवार भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट hppsc.hp.gov.in/hppsc/ पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।
इसके लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। आवेदन की अंतिम तारी 26 अगस्त 2019 को है। उम्मीदवार 18 से 45 वर्ष के बीच के उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता: इच्छुक उम्मीदवार बैचलर/मास्टर/एमएससी/एमबीबीएस/एमडी/ एमएस/पीएचडी/डीएससी डिग्री प्राप्त हो।
आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 45 वर्ष।
आवेदन शुल्क : 100 से 400 रुपये।
राजस्थान में निकली भर्ती
एमबीए उम्मीदवारों के लिए राजस्थान राज्य भंडारव्यवस्था निगम ने भर्तियां निकाली है। राज्य भंडारव्यवस्था निगम ने भंडार प्रबंधक के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट rcaudaipur.net पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
दरअसल,राज्य भंडारव्यवस्था निगम ने भंडार प्रबंधक के लिए कुल 42 पदों पर नियुक्तियां करेगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2019 है। उम्मीदवार इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट rcaudaipur.net पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।