Himachal Pradesh TET 2020: आवेदन शुरू, जानिए कब है आखिरी तारीख और क्या होगा परीक्षा पैटर्न

By विनीत कुमार | Published: June 17, 2020 11:19 AM2020-06-17T11:19:37+5:302020-06-17T11:19:52+5:30

Himachal Pradesh TET June 2020: शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) जून-2020 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 6 जुलाई है। सभी विषयों से जुड़ी परीक्षा अलग-अलग तारीखों पर होगी।

Himachal Pradesh TET June 2020 HPBOSE application form released know all about | Himachal Pradesh TET 2020: आवेदन शुरू, जानिए कब है आखिरी तारीख और क्या होगा परीक्षा पैटर्न

HPBOSE टीईटी के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू (प्रतीकात्मक तस्वीर)

HighlightsHPBOSE टीईटी के लिए आवेदन की प्रक्रिया 16 जून से शुरू हो चुकी है, 6 जुलाई आखिरी तारीखआवदेन की फीस 800 रुपये रखी गई है, SC, ST, OBC, और PHH उम्मीदवारों को 500 रुपये देने होंगे

Himachal Pradesh TET June 2020: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) जून-2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी कर दिए हैं। ये फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org. पर जारी किए गए हैं। आवेदन की प्रक्रिया भी मंगलवार से शुरू हो गई और ये 6 जुलाई तक जारी रहेगी। 

इसे 6 जुलाई को रात 11.50 तक बिना किसी लेट फी के ऑनलाइन जमा किया जा सकेगा। उम्मीदवारों को बाद में 7 जुलाई से 9 जुलाई के बीच अपने आवेदन में भी कुछ फेरबदल करने की सुविधा रहेगी।

जेबीटी टीईटी और शास्त्री टीईटी 26 जुलाई को आयोजित होंगे। वहीं, टीजीटी और भाषा शिक्षक के लिए परीक्षा का आयोजन 2 अगस्त को किया जाएगा। इसके अलावा टीजीटी आर्ट, टीजीटी मेडिकल 8 अगस्त को आयोजित होगा जबकि पंजाबी और उर्दू के लिए टीईटी का आयोजन 9 अगस्त को किया जाना है। आधिकारिक नोटिस के अनुसार एडमिट कार्ड परीक्षा के चार दिन पहले जारी किए जाएंगे।

HPBOSE Himachal Pradesh TET June 2020: क्या है पात्रता

इसके लिए अभ्यर्थी को क्वालिफाइंग परीक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे। हिमाचल प्रदेश के SC, ST, OBC, और PHH वर्गों को पांच प्रतिशत की छूट दी जाएगी। टीईटी के लिए अप्लाई करने के लिए कोई भी अधिकतम उम्र निर्धारित नहीं की गई है।

HPBOSE Himachal Pradesh TET June 2020: क्या होगा परीक्षा का पैटर्न

इसके लिए प्रश्न पत्र में एक-एक नंबर के बहुविकल्प वाले 150 सवाल होंगे। छात्रों को इसे पूरा करने के लिए 150 मिनट दिए जाएंगे। परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा में 60 प्रतिशत अंक लाने होंगे। निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। ये परीक्षा ऑफलाइन होगी।

इस परीक्षा के लिए आवेदन करने में आपको 800 रुपये देने होंगे। वहीं, SC, ST, OBC, और PHH उम्मीदवारों को 500 रुपये का भुगतान करना होगा। परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगी। शास्त्री के लिए प्रश्न पत्र संस्कृत में होंगे। ऐसे ही पंजाबी, उर्दू आदि के लिए इन्ही भाषाओं में प्रश्नपत्र होंगे।

Web Title: Himachal Pradesh TET June 2020 HPBOSE application form released know all about

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे