गुजरात लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर निकाली भर्तियां, जानिए कितना होगा वेतन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 28, 2019 02:33 PM2019-10-28T14:33:46+5:302019-10-28T14:33:46+5:30

बता दें कि उम्मीदवार चार नवंबर 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए न्यूनतम 20 और अधिकतम 35 वर्ष निर्धारित किया है।

Gujarat Public Service Commission Recruitment for the post of Assistant Engineer, know how much salary will be | गुजरात लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर निकाली भर्तियां, जानिए कितना होगा वेतन

गुजरात लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर निकाली भर्तियां, जानिए कितना होगा वेतन

गुजरात लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आमंत्रित किया है। जीपीएससी अस्तिस्टेंट इंजीनियर के कुल 350 पदों पर भर्तियां कराने जा रहा है। इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन गुजरात लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर किया जाएगा। 

बता दें कि उम्मीदवार चार नवंबर 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए न्यूनतम 20 और अधिकतम 35 वर्ष निर्धारित किया है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जा जाएगा। आइए जानते इसके लिए योग्यता समेत अन्य जानकारियां...

पद का नाम-  असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल)
पदो की संख्या- 350 (अनारक्षित : 145)
योग्यता- उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान अथवा विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
- कंप्यूटर पर काम करने की बेसिक जानकारी हो। हिंदी या गुजराती या दोनों भाषाओं की पर्याप्त जानकारी हो। 
वेतनमान - 9300 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4600 रुपये।

नोट- उम्मीदवार इस भर्ती से संबंधित अन्य सभी जानकारियों के लिए वेबसाइट (https://gpsc.gujarat.gov.in) पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। 
 

Web Title: Gujarat Public Service Commission Recruitment for the post of Assistant Engineer, know how much salary will be

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे