दिल्ली विश्वविद्यालय ने एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर भर्तियां निकली है। इसके लिए डीयू ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। दिल्ली विश्वविद्यालय ने कुल 428 पदों पर आमंत्रित किया है। इच्छुक उम्मीदवार डीयू की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
इसके साथ ही उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट duit.ac.in पर जाकर भर्ती से संबंधित जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। बता दें कि आवदेन की आखिरी तारीख 4 अगस्त 2019 को है।
वहीं, इससे पहले डीयू ने असिस्टेंट प्रोफेसर पर 263 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। सभी नियुक्तियां विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों और विषयों के लिए होंगी। कुल 46 विषय के लिए योग्य उम्मीदवार चुने जाएंगे।