सड़क पर बेरोजगारी की तख्ती लेकर बांटा रिज्यूम, मिले 200 जॉब ऑफर

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: July 31, 2018 03:55 PM2018-07-31T15:55:06+5:302018-07-31T15:55:06+5:30

विश्वभर में आई आर्थिक मंदी के कारण बेरोजगारी बढ़ते जा रही है। बेरोजगारी की मार से भारत ही नहीं बल्कि अमेरिका जैसे देशों को भी गुजरना पड़ रहा है।

Distributed by unemployment on the road, partial resumes, Google and BitQuinn offered job offers | सड़क पर बेरोजगारी की तख्ती लेकर बांटा रिज्यूम, मिले 200 जॉब ऑफर

सड़क पर बेरोजगारी की तख्ती लेकर बांटा रिज्यूम, मिले 200 जॉब ऑफर

विश्वभर में आई आर्थिक मंदी के कारण बेरोजगारी बढ़ते जा रही है। बेरोजगारी की मार से भारत ही नहीं बल्कि अमेरिका जैसे देशों को भी गुजरना पड़ रहा है। आज हम एक ऐसे आदमी की कहानी बताने जा रहे हैं जो आपको कभी हार न मानने की प्रेरणा देगा।

इस आदमी का नाम डेविड कासारेज है। डेविड एक बेरोजगार वेब डवलपर हैं। वे केलिफॉर्निया के सिलिकॉन वैली में रोजगार के लिए आए थे, जहां उन्हें ना ही रोजगार मिली और सारे पैसे भी खत्म हो गए। न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार डेविड बेघर होने के कारण एक साल से अपने कार में रह रहे थे। बेरोजगारी से तंग आकर उन्होंने नौकरी ढूंढने का एक अलग तरीका अपनाया।

 केलिफॉर्निया के मसहूर सिलिकॉन वैली की सड़को पर डेविड ने एक तक्ती पर लिखा "बेघर, सफलता के लिए भूखा, कृप्या रिज्यूम ले लें"।डेविड के नौकरी मांगने के इस अलग अंदाज की तस्वीर लेकर किसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।

 इसके बाद डेविड को लगभग 200 से अधिक कंपनियों से जॉब ऑफर आ चुके हैं। दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी गूगल और बिटक्वाइन ने भी डेविड को जॉब ऑफर दिए हैं। डेविड इंफॉरमेशन सिस्टम मैनेजमेंट में स्नातक किए हुए हैं।ट्विटर पर डेविड की तक्ती वाली फोटो को 70,000 रिट्विट मिल चुके हैं।

हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Web Title: Distributed by unemployment on the road, partial resumes, Google and BitQuinn offered job offers

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे