दिल्ली सरकार ने एक बार फिर त्यागराज स्टेडियम में जॉब फेयर का आयोजन किया है। दो दिवसीय यह मेला गुरुवार (15 फरवरी) से शुरू होकर 16 फरवरी को खत्म होगा। जॉब की तलाश करने वाले युवाओं के लिए यह एक अच्छा मौका है।
दिल्ली सरकार के मुताबिक इस रोजगार मेले में लगभग 100 कंपनियों के आने की उम्मीद है। बता दें, दिल्ली सरकार द्वारा चलाया जा रहा यह तीसरा जॉब फेयर है। मेले को लेकर रोजगार मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दो दिन का जॉब फेयर 15 और 16 फरवरी को आयोजित होगा। इसमें नौकरी के करीब 15,237 ऑफर कैंडिडेट के लिए उपलब्ध होंगे। पहले कैंडिडेट को सरकारी जॉब पोर्टल पर अपना नाम रजिस्टर कराना होगा, फिर अपनी एजुकेशनल क्वाविफेकशन के बेस पर कंपनियों चुनाव करना होगा।
सबसे पहले दिल्ली सरकार ने अपना पहला जॉब फेयर का आयोजन 7 और 8 दिसंबर 2015 को किया था। उसके बाद दूसरा रोजगार मेला 7 और 8 नवंबर 2017 में हुआ था। अब तीसरा रोजगार मेला का आयोजन फरवरी में किया गया है।