Job Alert 2020: DDA ने 623 पदों पर मंगाए आवेदन, ऐसे करें अप्लाई, 30 अप्रैल है आखिरी तारीख

By मनाली रस्तोगी | Updated: April 1, 2020 12:19 IST2020-04-01T12:19:10+5:302020-04-01T12:19:10+5:30

दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (Delhi Development Authority) ने 623 पदों पर आवेदन मंगाए हैं। वैसे तो इन पदों के लिए होने वाली आवेदन प्रक्रिया 23 मार्च से शुरू होनी थी। मगर कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इसे आगे बढ़ाकर 1 अप्रैल कर दिया गया था।

Delhi Development Authority Jobs 2020: DDA invited applications for 623 posts, apply this way | Job Alert 2020: DDA ने 623 पदों पर मंगाए आवेदन, ऐसे करें अप्लाई, 30 अप्रैल है आखिरी तारीख

DDA ने 623 पदों पर मंगाए आवेदन (फाइल फोटो)

Highlightsआज से दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (Delhi Development Authority) में विभिन्न पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरूयहां जानिए इस भर्ती प्रक्रिया का पूरा शेड्यूल, 30 अप्रैल आवेदन की आखिरी डेट

नई दिल्ली:दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (Delhi Development Authority) ने 623 पदों पर आवेदन मंगाए हैं। वैसे तो इन पदों के लिए होने वाली आवेदन प्रक्रिया 23 मार्च से शुरू होनी थी। मगर कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इसे आगे बढ़ाकर 1 अप्रैल कर दिया गया था। ऐसे में अब इन पदों पर आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवार 30 अप्रैल 2020 आवेदन तक कर सकते हैं, जबकि ऑनलाइन एप्लीकेशन फीस जमा करने की अंतिम तारीख 4 मई 2020 शाम 6 बजे तक है। 

ऐसे करें आवेदन 

डीडीए की ऑफिशल वेबसाइट dda.org.in पर जाकर इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। डीडीए 623 पदों पर भर्ती करने वाला है।

किन पदों के लिए होगी भर्ती?

माली के 100, जूनियर सेक्रेट्रिएट असिस्टेंट के 292, पटवारी के 44, स्टेनोग्राफर ग्रेड डी के 100, सर्वेयर के 11, आर्किटेक्चरल असिस्टेंट के 8, एस ओ (होर्टीकल्चर) के 48, प्लानिंग असिस्टेंट के 1, असिस्टेंट अकाउंट्स ऑफिसर के 11, असिस्टेंट डायरेक्टर (सिस्टम) के 2, असिस्टेंट डायरेक्टर (प्लानिंग) के 5, डिप्टी डायरेक्टर (प्लानिंग) के 5 और डायरेक्टर (सिस्टम) के 2 पदों पर डीडीए भर्तियां करेगा। 

क्या है आयु सीमा?

इन सभी पदों पर अप्लाई करने के लिए डीडीए अलग-अलग आयु सीमा तय की हैं। हालांकि, सभी पदों के लिए 18 वर्ष न्यूनतम आयु सीमा, जबकि डिप्टी डायरेक्टर पद के लिए 40 वर्ष अधिकतम आयु सीमा है।

Web Title: Delhi Development Authority Jobs 2020: DDA invited applications for 623 posts, apply this way

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे