CIMFR Recruitment 2020: केंद्रीय खनन और ईंधन अनुसंधान संस्थान (CIMFR) धनबाद ने तकनीकी सहायक के 23 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया जारी है। ऐसे में इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 25 जुलाई तक आधिकारिक वेबसाइट cimfr.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र और शिक्षा योग्यता के आधार पर चुने गए उम्मीदवारों को व्यापार या कौशल परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। भर्ती परीक्षा की तारीखें अभी जारी नहीं की गई हैं।
शैक्षणिक योग्यता
यह भर्ती अगल-अलग ट्रेड के लिए है इसलिए भर्ती संबंधि ट्रेड जैसे- जियोलॉजी, कैमिस्ट्री, जूलॉजी, माइंनिंग इंजीनियरिंग आदित में मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक डिग्री होना आवश्यक है। ऐसे में अप्लाई करने से पहले जारी की गई आधिकारिक अधिसूचना देख लें। आधिकारिक अधिसूचना देखने के लिए यहां क्लिक करें।
आयु सीमा
आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की आयु सीमा 28 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन स्किल टेस्ट में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।
वेतनमान
चयनित उम्मीदवारों को 35,400 रुपये का मूल वेतन मिलेगा और वेतन ग्रेड 6 के स्तर पर होगा।
आवेदन शुल्क
जनरल/ ओबीसी- 100 रुपए।
एससी/ एसटी /पीडब्लूडी / महिला / सीएसआईआर स्थायी कर्मचारी- कोई शुल्क नहीं।
करें करें आवेदन?
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार केंद्रीय खनन और ईंधन अनुसंधान संस्थान (CIMFR) की अधिकारिक वेबसाइट cimfr.nic.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।