इस बैंक ने निकाली 450 पदों पर भर्तियां, जल्द करें आवेदन
By पल्लवी कुमारी | Updated: January 20, 2018 17:57 IST2018-01-20T17:56:33+5:302018-01-20T17:57:13+5:30
आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 जनवरी है

इस बैंक ने निकाली 450 पदों पर भर्तियां, जल्द करें आवेदन
अगर आप बैंक में नौकरी करने के इच्छुक हैं तो आप सही खबर पढ़ रहे हैं। कैनरा बैंक ( Canara Bank) 2018 की भर्तियों के लिए पीओ के लिए 405 पद पर भर्तियां निकाली है। इन पदों के लिए आप ऑनलाइन आवदेन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 जनवरी है।
ऐसे करें आवेदन
इन पदों के लिए इच्छुक आवेदक कैनरा बैंक की अधिकारिक वेबसाइट canarabank.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
उम्र सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 20 से 30 साल के बीच होना चाहिए
योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन में 60 फीसदी अंक के साथ पास होना अनिवार्य है। जबकि एससी, एसटी व पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के छात्रों के लिए यह 55 फीसदी ही है।
चयन की प्रक्रिया
इन पदों पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन ऑबजेक्टिव टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के आधार पर होगा।
शुल्क फीस
फार्म भरने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 708 रुपये जबकि एससी, एसटी व पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 118 रुपये देने होंगे।