बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने दारोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक पदों के लिए एक से अधिक आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के आवेदन कैंसल कर दिए हैं। जांच में 276 ऐसे अभ्यर्थियों की पहचान की गई है जिनके एक से अधिक आवेदन थे। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने इसकी सूचना वेबसाइट पर अपलोड कर दी है।
बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की तरफ से दारोगा, सार्जेंट और सहायक अधीक्षक के पदों के लिए 22 दिसम्बर 2019 को प्रारंभिक लिखित परीक्षा हुई थी। परीक्षा के बाद जांच के क्रम में पाया गया कि कई अभ्यर्थियों ने एक से अधिक आवेदन पत्र भरा है। आयोग के मुताबिक यह विज्ञापन की शर्तों का उल्लंघन है।