बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 65वीं सयुंक्त प्रारम्भिक प्रतियोगिता परीक्षा (Combined Prelims 2019) के लिए आवदेन प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह आवेदन 10 जुलाई 2019 से जारी है। उम्मीदवार बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन bpsc.bih.nic.in कर सकते हैं। बता दें कि इस भर्ती के लिए 4 जुलाई को ही बीपीएससी ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया था।
बीपीएससी ने अलग-अलग पदों पर कुल 434 भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 24 जुलाई है। आइए जानते हैं इस भर्ती से जुड़ी कुछ खास बातें ...
योग्यता- उम्मीदवार को ग्रेजुएट होना आवश्यक है। आयु सीमा- बीपीएससी की अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग आयू सीमा निर्धारित है। इसके लिए उम्मीदवार बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।
पद का नाम और पदों की संख्या
सीनियर डिप्टी कलेक्टर- 30 डीएसपी- 62जिला समादेष्टा- 6अवर निबंधक/संयुक्त अवर निबंधक- 5 नियोजन पदाधिकारी- 9बिहार शिक्षा सेवा- 72सहायक निदेशक सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी- 11अवर निर्वाचन पदाधिकारी- 46ग्रामीण विकास पदाधिकारी- 110नगर कार्यपालक पदाधिकारी- 11आपूर्ति निरीक्षक- 19प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी- 14श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी- 20प्रखंड एससी एसटी कल्याण पदाधिकारी- 18 जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी- 1
आवेदन फीस
सामान्य वर्गों के उम्मीदवारों के लिए एग्जाम फीस 600 रुपये है, जबकि महिला, SC/ST और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 150 रुपये परीक्षा फीस निर्धारित है।