बिहार में जूनियर इंजीनयर के पदों बंपर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू है। इसके लिए लघु जल संसाधन विभाग, बिहार ने भर्ती संबंधित विज्ञापन जारी किया था। विभाग के मुताबिक अलग-अलग श्रेणियों में 200 पदों पर भर्तियां होनी है। इसके अलावा इन पदों में कुल बैकलॉग रिक्तियां भी शामिल है।
इच्छुक और योग्य आवेदक जल्द ही इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए विभाग (Bihar MWRD) की वेबसाइट minorirrigation.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 31 जनवरी 2020 निर्धारित है।
इन पदों पर होगी भर्तियां- - जूनियर इंजीनियर (सिविल), पद : 129 (अनारक्षित : 50)- जूनियर इंजीनियर (मेकेनिकल), पद : 50 (अनारक्षित : 27)
बैकलॉग पदों पर भर्तियांजूनियर इंजीनियर (सिविल), पद : 21 (अनारक्षित : 08)
जानें योग्यता, आयु और वेतन
इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से सिविल/मेकेनिकल इंजीनियरिंग विषय में तीन वर्षीय डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए। इन पदों पर न्यूमतम 18 से 37 वर्ष आयु सीमा निर्धारित किया गया है। वहीं, इन पदों पर वेतनमान 27000 रुपये तय किया गया है।
जानें कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले आवेदक वेबसाइट (http://minorirrigation.bihar.gov.in) पर लॉगइन करें। - होमपेज पर इंडेक्स सेक्शन में रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें। - यहां Click here for JE Recruitment लिंक पर क्लिक करें। - खुलने वाले नए वेबपेज पर Click here to Apply Online लिंक पर क्लिक करें। अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वेबपेज खुलेगा। - आवेदक मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें।- अंत में सफलतापूर्वक जमा किए गए आवेदन का ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रखें। ताकि भविष्य में काम आ सके।