बिहार माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक ने पेपर-I माध्यमिक विद्यालय (क्लास 9 और 10) और पेपर-II उच्च माध्यमिक (क्लास 11 और 12) विद्यालय के लिए है शिक्षक पदों पर आवेदन के लिए आमंत्रित किया है। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द अप्लाई कर सकते हैं, क्योंकि आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 सितंबर 2019 निर्धारित है।
बता दें कि बिहार माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक ने पेपर-I के 25270 पदों और पेपर-II के 12065 पदों के लिए वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। इसके लिए 9 सितंबर 2019 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू है। उम्मीदवार biharboardonline.bihar.gov.in की ऑफिशियल वेबसाइच पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
पेपर-1 के लिए सामन्य सामान्य/ओबीसी/अन्य राज्य के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये निर्धारित है। जबिक एससी/एसटी/शारीरिक रूप से दिव्यांग के लिए 300 रुपये
वहीं, दोनों पेपर के लिए सामान्य/ओबीसी/अन्य राज्य के उम्मीदवारों के लिए 800 रुपये निर्धारित है, जबकि एससी/एसटी/शारीरिक रूप से दिव्यांग के लिए 500 रुपये निर्धारित है।
आयु सीमा
पेपर I और II के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 साल होनी चाहिए। इसके अलावा सामान्य वर्ग के पुरुष के लिए अधिकतम आयु 37 वर्ष और सामान्य वर्ग की महिला के लिए अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए। वहीं, ओबीसी के लिए अधिकतम आयु 42 साल होना चाहिए।
शैक्षणिक योग्यता
पहले पेपर के लिए उम्मीदवारों को संबंधित विषय में ग्रेजुएशन और बीएड होना आनिवार्य है। दूसरे पेपर के लिए संबंधित विषय में पीजी और बीएड होना चाहिए।
इसके लिए एग्जाम 150 अंको का होगा। 100 अंक विषय से आधारित होंगे जबकि 50 अंक कला खेलकूद से होगा।