पटना, 30 मईः अगर आप पुलिस में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल, बिहार पुलिस ने जीडी और फायरमैन कांस्टेबल के पदों पर भर्ती निकाली है। यह भर्ती सेंट्रल सलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल के माध्यम से की जाएगी। बोर्ड साथ ही साथ एक्साइज सब इंस्पेक्टर, स्टेनो असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पदों पर भी भर्ती करेगा। इच्छुक उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन कर आवेदन कर सकते हैं।
कुल पदः विभाग 11 हजार 865 पदों पर भर्तियां कर रहा है।
ये भी पढ़ें-NRHM में निकली कई पदों पर नौकरियां, जल्द करें आवेदन
पदों का विवरणः कांस्टेबल जीडी के 9900 और कांस्टेबल फायरमैन के 1965 पद शामिल हैं।
आयु सीमाः इन पदों पर कम से कम 18 साल और अधिक से अधिक 25 साल उम्र होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें-बेरोजगार युवाओं के लिए यहां निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन
शैक्षणिक योग्यताः इस भर्ती के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना आवश्यक है।
आवेदन फीसः इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी, अन्य राज्य के उम्मीदवारों को 450 रुपये फीस, एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 112 रुपये फीस का भुगतान करना होगा।
ये भी पढ़ें-सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 65 साल की उम्र वाले कर सकते हैं आवेदन
आवेदन करने की आखिरी तारीखः इन पदों के लिए 30 जून 2018 तक आवेदन किया जा सकता है।
चयन प्रक्रियाः उम्मीदवारों का चयन लिखित (ओएमआर) और शारीरिक परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
कैसे करें अप्लाईः इच्छुक उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in पर लॉगइन कर आवेदन कर सकते हैं।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।