पटना, 27 जूनः बिहार पुलिस जीडी और फायरमैन कांस्टेबल के पदों पर भर्तियां करने जा रही हैं। यह भर्ती सेंट्रल सलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल के माध्यम से हो रही है। इसके लिए विभाग की ओर से पहले ही आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। इच्छुक उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन कर आवेदन कर सकते हैं। हालांकि आवेदन करने की अंतिम तारीख बेहद नजदीक है।
कुल पदः विभाग 11 हजार 865 पदों पर भर्तियां कर रहा है।
पदों का विवरणः कांस्टेबल जीडी के 9900 और कांस्टेबल फायरमैन के 1965 पद शामिल हैं।
ये भी पढ़ें-भारतीय रेलवे ने निकाली 10वीं पास के लिए वैकेंसी, इन पदों पर जल्द करें अप्लाई
आयु सीमाः इन पदों पर कम से कम 18 साल और अधिक से अधिक 25 साल उम्र होनी चाहिए।
शैक्षणिक योग्यताः इस भर्ती के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना आवश्यक है।
ये भी पढ़ें-10वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन
आवेदन फीसः इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी, अन्य राज्य के उम्मीदवारों को 450 रुपये फीस, एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 112 रुपये फीस का भुगतान करना होगा।
आवेदन करने की आखिरी तारीखः इन पदों के लिए 30 जून 2018 तक आवेदन किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें-एमपी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने निकाली बंपर भर्ती, 12वीं पास युवा भी कर सकते हैं अप्लाई
चयन प्रक्रियाः उम्मीदवारों का चयन लिखित (ओएमआर) और शारीरिक परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
कैसे करें अप्लाईः इच्छुक उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in पर लॉगइन कर आवेदन कर सकते हैं। लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!