Bihar Forest Recruitment 2020: बिहार में 12वीं पास के लिए मौका, वनरक्षी और वनपाल के 720 पदों पर वैकेंसी

By विनीत कुमार | Published: August 3, 2020 10:56 AM2020-08-03T10:56:16+5:302020-08-03T10:56:16+5:30

Bihar Forest Recruitment 2020: बिहार में वनरक्षी और वनपाल के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है। ये भर्तियां कुल 720 पदों के लिए हो रही हैं। अगर आप 12वीं पास है तो इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Bihar forest recruitment 2020 for 720 forester and forest guard posts | Bihar Forest Recruitment 2020: बिहार में 12वीं पास के लिए मौका, वनरक्षी और वनपाल के 720 पदों पर वैकेंसी

Bihar Forest Recruitment 2020: वनरक्षी और वनपाल पदों के लिए भर्ती

Highlightsबिहार में वनरक्षी और वनपाल के 720 पदों पर हो रही है भर्तीऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जुलाई के आखिरी हफ्ते से शुरू है, 4 और 10 सितंबर है आखिरी तारीख

Bihar Forest Recruitment 2020: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेलेक्शन (बिहार पुलिस) फॉरेस्ट गार्ड (वनरक्षी) और फॉरेस्टर (वनपाल) के पद के लिए भर्ती कर रहा है। अगर आप 12वीं पास हैं और बिहार पुलिस का हिस्सा बनना चाहते हैं तो ये  नौकरी आपके लिए है।

इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 27 जुलाई से शुरू भी हैं। अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो आखिरी तारीख तक का इंतजार नहीं करें क्योंकि ऐसे में साइट पर हेवी ट्रैफिक से समस्या आ सकती है।

Bihar Forest Recruitment 2020: किस पोस्ट पर कितनी वैकेंसी

बिहार वन रक्षक भर्ती 2020 के तहत फॉरेस्ट गार्ड (वनरक्षी) के लिए 484 पदों पर भर्ती हो रही है। वहीं, फॉरेस्टर पोस्ट पर 236 वैकेंसी हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत 27 जुलाई से हो चुकी है। फॉरेस्ट गार्ड के लिए आखिरी तारीख 4 सितंबर, 2020 है। 

वहीं बिहार फॉरेस्टर 2020 (वनपाल) के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 10 सितंबर, 2020 रखी गई है। इन पदों के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं, और शैक्षणिक सहित अन्य क्या योग्यता होनी चाहिए। इन सभी बातों की जानकारी हम नीचे दे रहे हैं।

Bihar Forest Recruitment 2020: शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं होना जरूरी है। वनपाल के लिए आयु सीमा 18 से 25 साल के बीच रखी गई है। वहीं, वनरक्षी के लिए ये उम्र सीमा 18 से 24 साल रखी गई है। इसमें नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों को उम्र सीमा में छूट भी दी जाएगी। अभ्यर्थी का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल और फिर इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा।

इन पदों के लिए आवेदन आप ऑनलाइन कर सकते हैं। इसके लिए आपको वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाना होगा। जनरल, ओबीसी, EWS या EBC के लिए आवेदन शुल्क 450 रुपये होंगे। वहीं, एससी और एसटी वर्ग के लिए ये 112 रुपये है। आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या फिर नेट बैंकिंग के जरिए भी आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं। 

फॉरेस्ट गार्ड पद पर अप्लाई करने सहित इस पोस्ट के लिए निकाली गई नोटिफिकेशन को देखने के लिए यहां क्लिक करें। वहीं, फॉरेस्टर पद से जुड़े नोटिफिकेशन को देखने के लिए यहां क्लिक करें।आप इस लिंक पर भी जाकर वन विभाग की भर्ती से जुड़ी तमाम जानकारी हासिल कर सकते हैं। 

English summary :
Central Board of Selection (Bihar Police) is recruiting for the posts of Forest Guard (Forest Guard) and Forester (Forest Officer). If you are 12th pass and want to be part of Bihar Police then this job is for you.


Web Title: Bihar forest recruitment 2020 for 720 forester and forest guard posts

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे