लाइव न्यूज़ :

कोरोना लॉकडाउन के बीच नौकरी खोजने के लिए सबसे ज्यादा सर्च किया जा रहा 'वर्क फ्रॉम होम': सर्वे

By मनाली रस्तोगी | Updated: May 22, 2020 11:22 IST

कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से देश में लॉकडाउन जारी है और सभी कंपनियों ने अपने-अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम दे दिया है। मालूम हो, लॉकडाउन की अवधि के दौरान लोग अब नौकरी ढूंढ़ने के लिए 'वर्क फ्रॉम होम' का इस्तेमाल कर रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देलॉकडाउन के बीच बढ़ गई वर्क फ्रॉम की डिमांडसरकारी सहित कई निजी कंपनियां डिजिटल मोड के माध्यम से इंटर्नशिप की पेशकश भी कर रही हैं

नई दिल्ली:कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण अब देश में तमाम लोगों के लिए वर्क फ्रॉम होम (work from home) आसान हो गया है। यही नहीं, अब ये चलन सबकी रोजमर्रा की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है। यही कारण है कि नौकरी ढूंढ रहे लोग अब 'वर्क फ्रॉम होम' जैसे शब्दों के जरिए नौकरी देख रहे हैं। 

एक जॉब पोर्टल द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, फरवरी से मई तक में इनडीड इंडिया पर सभी खोजों के एक हिस्से के रूप में दूरस्थ कार्य (remote) के लिए खोजों में 377 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। यही नहीं, डेटा के अनुसार, लॉकडाउन के दौरान दूरस्थ कार्य और वर्क फ्रॉम होम के लिए नौकरी पोस्टिंग में भी 168 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। 

इस मामले में इनडीड के साथ काम करने वाले शशि कुमार ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, 'कोरोना वायरस ने हम में से कई लोगों को काम करने के तरीके को बदलने के लिए मजबूर किया है, जिससे दूरदराज के काम करने की दिशा में एक बड़ी पारी बनती है, जो जारी रहने की उम्मीद है।' इस बीच सरकारी सहित कई निजी कंपनियां डिजिटल मोड के माध्यम से इंटर्नशिप की पेशकश भी कर रही हैं। 

हाल ही में भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने तुरंत ग्रेजुएट हुए छात्र-छात्राओं के लिए चार सप्ताह की अवधि की एक डिजिटल इंटर्नशिप निकाली थी। इस डिजिटल इंटर्नशिप के लिए सेबी 10,000 रुपए का स्टाइपेंड भी देगा। ये इंटर्नशिप ऑनलाइन आयोजित की जाएगी, जिसके लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 25 मई 2020 है। 

बता दें कि कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से देश की स्थिति गंभीर है। इस वैश्विक महामारी के कारण गुरुवार (21 मई) को सुबह आठ बजे से 148 और लोगों की मौत हो जाने के बाद देश में इस घातक वायरस से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,583 हो गई है जबकि संक्रमण के 6,088 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,18,447 हो गई है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि देश में 66,330 संक्रमित लोगों का उपचार चल रहा है, संक्रमित हुए 48,533 लोग अब स्वस्थ हो गए हैं और एक मरीज विदेश चला गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘अभी तक करीब 40.97 प्रतिशत मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं।’’ 

जिन लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई हैं, उनमें विदेशी भी शामिल हैं। गुरुवार सुबह से संक्रमण के कारण जिन 148 लोगों की मौत हुई है, उनमें महाराष्ट्र के 64, गुजरात के 24, दिल्ली के 18, उत्तर प्रदेश के 11, तमिलनाडु के सात, पश्चिम बंगाल के छह, तेलंगाना के पांच, राजस्थान के चार, मध्यप्रदेश के तीन, जम्मू-कश्मीर के दो और बिहार, ओडिशा, हरियाणा और पंजाब का एक-एक व्यक्ति शामिल है।

(भाषा इनपुट भी)

टॅग्स :कोरोना वायरस लॉकडाउनकोरोना वायरसनौकरी
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारईपीसी क्षेत्रः 2030 तक 2.5 करोड़ से अधिक नौकरी?, 2020 के बाद से भर्ती मांग में 51 प्रतिशत की वृद्धि

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

कारोबारOmnicom layoffs: इंटरपब्लिक ग्रुप के टेकओवर के बाद मार्केटिंग की बड़ी कंपनी 4,000 से ज़्यादा की छंटनी, अपने कई ब्रांड करेगी बंद

क्राइम अलर्टजबरन धन की वसूली, पुलिसकर्मी सेवा से बर्खास्त सिपाही ध्रुव चंद्र-राजू यादव, जानें कहानी

कारोबारऐसी शिक्षा चाहते हैं जो करियर बनाने में सहायक हो?, 97 प्रतिशत भारतीय छात्र ने अध्ययन में किया खुलासा, विदेश में अध्ययन करने के लिए रोजगार, कार्य अनुभव और कौशल आवश्यक

रोजगार अधिक खबरें

रोजगारइसरो, बीपीएससी, राजस्थान सरकारी सेवा और बैंक ऑफ महाराष्ट्र में निकली बंपर भर्ती, सरकारी नौकरी के प्रतियोगी यहां जानें सब कुछ

रोजगारUPPBPB UP Police Recruitment 2022: जल्द होगी 26,382 पदों पर सिविल पुलिस और फायरमैन की भर्ती, जाने लास्ट डेट और अप्लाई का तरीका

रोजगाररेलवे भर्ती 2021: 3591 वैकेंसी के लिए आवेदन, कोई परीक्षा और इंटरव्यू नहीं, जानें प्रोसेस

रोजगारदिल्ली में सरकारी नौकरी करने का शानदार मौका, 1800 पदों पर भर्ती शुरू, जानें डिटेल्स

रोजगारSUPER TET 2021: यूपी में सरकारी शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, आवेदन की तारीख चार दिन में हो रही है खत्म, जानें सबकुछ