ठळक मुद्देभोपाल AIIMS सीनियर रेसिडेंट डॉक्टर के 78 पदों पर इंटरव्यू के माध्यम से भर्ती करेगा। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को अधिकतम मासिक वेतन 67,700 रुपये दिया जाएगा।
भारत के भोपाल ब्रांच के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेज (AIIMS) ने सीनियर रेसिडेंट डॉक्टर के 78 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवदेन मांगे हैं। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsbhopal.edu.in पर अपना आवेदन कर सकते हैं। आवदेन करने की अंतिम तारीख 12 फरवरी 2020 है।
चयन प्रक्रिया भोपाल AIIMS सीनियर रेसिडेंट डॉक्टर के 78 पदों पर इंटरव्यू के माध्यम से भर्ती करेगा। उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म भर कर 12 और 13 फरवरी को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 1500 रुपये है। जबकि एससी, एसटी श्रेणी के लिये आवेदन शुल्क 1200 रुपये है।
शैक्षणिक योग्यता इन पदों पर आवदेन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्ता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एमडी/ एमएस/ डीएम/एमसीएच/डीएनबी) की डिग्री प्राप्त होनी आवश्यक है। इसके अलावा कॉर्डियोलॉजी/न्यूरोलॉजी/नेफ्रोलॉजी में डीएम करने वाले जनरल मेडिसिन के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी, न्यूरोसर्जरी, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, सर्जिकल गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी, और पीडियाट्रिक्स सर्जरी में एमसीएच करने वाले जनरल सर्जरी के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
वेतनमानइन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को अधिकतम मासिक वेतन 67,700 रुपये दिया जाएगा।
आयु सीमा इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र अधिकतम 45 साल निर्धारित की गई है। इसके अलावा एससी/एसटी को पांच की छूट दी जाएगी। जबकि ओबीसी को तीन और दिव्यांगों को 10 साल की छूट दी गई है।
AIIMS Bhopal सीनियर रेसिडेंट डॉक्टर के लिए ऐसे करें आवेदनसबसे पहले योग्य व इच्छुक उम्मीदवार aiimsbhopal.edu.in पर जाएंयहां पर आपको दाएं तरफ दिए हरे रंग के 'Apply Online'लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करते ही आपके सामने रजिस्ट्रेशन का पेज खुल जाएगा यहां पर आप लॉगिन करने के लिए यूजर नेम और पासवर्ड बनाएं।इसके बाद आप ईमेल और पासवर्ड के जरिए ऑपन करके अपना आवेदन कर सकते हैं। आप आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य कर लें क्योंकि इंटरव्यू के लिए आपको आवेदन फॉर्म दिखाना पड़ेगा।
इस पते पर भेजें अपना आवेदन फॉर्म द रजिस्ट्रार, एम्स भोपाल, एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक, मेडिकल कॉलेज बिल्डिंग का प्रथम तल, साकेत नगर, भोपाल-462020 (मध्य प्रदेश)