हरियाणा के युवाओं को निजी क्षेत्र मेंं 75 फीसदी आरक्षण!
By बलवंत तक्षक | Updated: August 12, 2020 07:24 IST2020-08-12T07:24:28+5:302020-08-12T07:24:28+5:30
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि राष्ट्रपति के पास मंजूरी के लिए इस बिल को भेजा गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर.
हरियाणा के युवाओं को निजी क्षेत्र मेंं 75 फीसदी आरक्षण दिलाने के संबंध में अध्यादेश जारी करवाने के सिलसिले में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य से मुलाकात की. चौटाला ने बताया कि निजी क्षेत्र में प्रदेश के युवाओं को 75 प्रतिशत नौकरियां दिलाने के अध्यादेश को लेकर राज्यपाल से आग्रह किया गया है.
उन्होंने कहा कि जिस तरह से आंध्रप्रदेश के राज्यपाल ने अपने राज्य में रोजगार से संबंधित इस बिल को लागू कराने का कार्य किया, उसी तर्ज पर इस बिल को हरियाणा में भी लागू करना चाहिए. उपमुख्यमंत्री ने बताया कि राज्यपाल ने मंजूरी के लिए इस बिल को राष्ट्रपति के पास भेजा है और साथ ही अध्यादेश पर एडवोकेट जनरल से भी कानूनी राय ली जा रही है.
चौटाला ने राज्यपाल से आग्रह किया है कि इस मामले में सभी जरूरी कदम तेज़ी से उठाए जाएं, ताकि हरियाणा के युवाओं को निजी क्षेत्र में 75 फीसदी आरक्षण मिल सके. चौटाला ने कहा कि विभिन्न प्रतियोगिताओं में 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक लेने वाले युवाओं को हरियाणा का रोजगार विभाग ट्रेनिंग देगा और उन्हें अच्छी नौकरी दिलाने में भी मदद करेगा. उन्होंने बताया कि रोजगार विभाग की तरफ से तीन लाख युवाओं को फोन कर के नौकरी को लेकर उनकी प्राथमिकता पूछी जा चुकी है.