हरियाणा के युवाओं को निजी क्षेत्र मेंं 75 फीसदी आरक्षण!

By बलवंत तक्षक | Updated: August 12, 2020 07:24 IST2020-08-12T07:24:28+5:302020-08-12T07:24:28+5:30

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि राष्ट्रपति के पास मंजूरी के लिए इस बिल को भेजा गया है.

75 percent reservation in private sector for youth of Haryana | हरियाणा के युवाओं को निजी क्षेत्र मेंं 75 फीसदी आरक्षण!

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Highlightsचौटाला ने राज्यपाल से आग्रह किया है कि इस मामले में सभी जरूरी कदम तेज़ी से उठाए जाएं विभिन्न प्रतियोगिताओं में 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक लेने वाले युवाओं को हरियाणा का रोजगार विभाग ट्रेनिंग देगा

हरियाणा के युवाओं को निजी क्षेत्र मेंं 75 फीसदी आरक्षण दिलाने के संबंध में अध्यादेश जारी करवाने के सिलसिले में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य से मुलाकात की. चौटाला ने बताया कि निजी क्षेत्र में प्रदेश के युवाओं को 75 प्रतिशत नौकरियां दिलाने के अध्यादेश को लेकर राज्यपाल से आग्रह किया गया है.

उन्होंने कहा कि जिस तरह से आंध्रप्रदेश के राज्यपाल ने अपने राज्य में रोजगार से संबंधित इस बिल को लागू कराने का कार्य किया, उसी तर्ज पर इस बिल को हरियाणा में भी लागू करना चाहिए. उपमुख्यमंत्री ने बताया कि राज्यपाल ने मंजूरी के लिए इस बिल को राष्ट्रपति के पास भेजा है और साथ ही अध्यादेश पर एडवोकेट जनरल से भी कानूनी राय ली जा रही है.

चौटाला ने राज्यपाल से आग्रह किया है कि इस मामले में सभी जरूरी कदम तेज़ी से उठाए जाएं, ताकि हरियाणा के युवाओं को निजी क्षेत्र में 75 फीसदी आरक्षण मिल सके. चौटाला ने कहा कि विभिन्न प्रतियोगिताओं में 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक लेने वाले युवाओं को हरियाणा का रोजगार विभाग ट्रेनिंग देगा और उन्हें अच्छी नौकरी दिलाने में भी मदद करेगा. उन्होंने बताया कि रोजगार विभाग की तरफ से तीन लाख युवाओं को फोन कर के नौकरी को लेकर उनकी प्राथमिकता पूछी जा चुकी है.

Web Title: 75 percent reservation in private sector for youth of Haryana

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे